हल्द्वानी-Word कराटे चैम्पियनशिप में खेलेंगी नब्या पाण्डे, डीएम बंसल दी बधाई किया मदद का वादा

हल्द्वानी- जिले की प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी नब्या पाण्डे को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी। बता दें कि जजफार्म हल्द्वानी की रहने वाली नब्या ने थाइलैंड में कराटे प्रतियोगिता में सिंगल व मिक्स में दो कांस्य पदक प्राप्त किये। राकेश पाण्डे की होनहार पुत्री नब्या महिला डिग्री
 | 
हल्द्वानी-Word कराटे चैम्पियनशिप में खेलेंगी नब्या पाण्डे, डीएम बंसल दी बधाई किया मदद का वादा

हल्द्वानी- जिले की प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी नब्या पाण्डे को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी। बता दें कि जजफार्म हल्द्वानी की रहने वाली नब्या ने थाइलैंड में कराटे प्रतियोगिता में सिंगल व मिक्स में दो कांस्य पदक प्राप्त किये। राकेश पाण्डे की होनहार पुत्री नब्या महिला डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह खुद ट्यूशन पढ़ती है। ओरम विद्यालय में कराटे भी सिखाती है। नब्या का आगामी नवम्बर में दुबई मे होने वाले वल्र्ड कराटे चैम्पियनशिप में चयन हुआ है।साथ ही वर्ष 2022 एशिया गेम्स के लिए नब्या ने प्री-राउन्ड क्वालीफाई कर लिया है।

हल्द्वानी-Word कराटे चैम्पियनशिप में खेलेंगी नब्या पाण्डे, डीएम बंसल दी बधाई किया मदद का वादा
जिलाधिकारी बंसल ने नब्या को थाईलैंड चैम्पिनशिप में मेडल प्राप्त करने पर बधाई देते हुए वल्र्ड चैम्पियनशिप हेतु शुभकामनायें दी। उन्होंने नब्या से कहा कि किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो वे अवश्य करेंगे, मदद करने में उन्हें खुशी होगी। उन्होंने नब्या को पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub