हल्द्वानी-फिर यहां मिली महिला की सड़ी गली लाश, नैनीताल जिला बना शवों को ठिकाने लगाने का अड्डा

हल्द्वानी- नैनीताल जिला पर्यटक स्थल कम शवों को ठिकाने लगाने का स्थल ज्यादा बन गया है। विगत महीनों से एक के बाद एक शव मिल रहे है। जिनकी भी तक शिनाख्त नहीं पो पायी है। इससे पहले भी कालाढूंगी क्षेत्र में कई महिलाओं के शव मिल चुके है। लेकिन आज तक उनकी कोई पहचान नहीं
 | 
हल्द्वानी-फिर यहां मिली महिला की सड़ी गली लाश, नैनीताल जिला बना शवों को ठिकाने लगाने का अड्डा

हल्द्वानी- नैनीताल जिला पर्यटक स्थल कम शवों को ठिकाने लगाने का स्थल ज्यादा बन गया है। विगत महीनों से एक के बाद एक शव मिल रहे है। जिनकी भी तक शिनाख्त नहीं पो पायी है। इससे पहले भी कालाढूंगी क्षेत्र में कई महिलाओं के शव मिल चुके है। लेकिन आज तक उनकी कोई पहचान नहीं हो पायी है। वहीं सलड़ी में मिले शव और उसे पहले जलाये गए शवों और पंपंचायत घर के पास गोरापड़ाव के जंगल में मिले युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। इससे पहले रामनगर में एक महिला का शव बरामद हुआ उसकी शिनाख्त दिल्ली निवासी निखत के रूप में हुई थी। आज फिर नैनीताल रोड पर प्रिया बैंड के पास एक महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ।

हल्द्वानी-फिर यहां मिली महिला की सड़ी गली लाश, नैनीताल जिला बना शवों को ठिकाने लगाने का अड्डा

हत्या कर ठिकाने लगाने का अंदेशा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव किसी महिला का है। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है। उसके दाहिने हाथ में शहनवाज लिखा है इससे महिला का तालुक मुस्लिम समुदाय से होना लगाया जा रहा है। इसके अलावा महिला ने गुलाबी रंग का सूट और सलवार, दुपट्टा पहना है। सिर में काले रंग का हेयरबैंड भी है। ऐसे में प्रतीक होता है कि महिला की हत्या की गई है। इसके बाद शव को यहां ठिकाने लगाने के लिए लाया गया। पिछले लंबे समय से लोग यहां शवों को ठिकाना लगा रहे है। उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन शवों को अपराधी बाहरी राज्यों से लाकर यहां ठिकाने लगा रहे है।