हल्द्वानी-महिला अंडर-23 क्रिकेट में जौहर दिखायेगी हल्द्वानी की बेटी, फौजी पिता की हसरत हुई पूरी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रतिभाओं का धनी है उत्तराखंड। यही कारण है कि एक के बाद एक प्रतिभाएं प्रदेश के कोने-कोने से उभरकर सामने आ रही है। अब हल्द्वानी की बेटी अंजलि का उत्तराखंड की महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजलि की उम्र अभी केवल 16 वर्ष है। अंजलि को उनकी बल्लेबाजी के लिए
 | 
हल्द्वानी-महिला अंडर-23 क्रिकेट में जौहर दिखायेगी हल्द्वानी की बेटी, फौजी पिता की हसरत हुई पूरी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रतिभाओं का धनी है उत्तराखंड। यही कारण है कि एक के बाद एक प्रतिभाएं प्रदेश के कोने-कोने से उभरकर सामने आ रही है। अब हल्द्वानी की बेटी अंजलि का उत्तराखंड की महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अंजलि की उम्र अभी केवल 16 वर्ष है। अंजलि को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया है। देहरादून में 2 जनवरी से शुरू होने वाले कैंप में शामिल होने को कहा गया है। इस खबर के बाद उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। अंजलि वर्तमान में स्पोट्र्स स्टेडियम हल्द्वानी में कोच संजीव पंत से प्रशिक्षण ले रही हैं।

हल्द्वानी-महिला अंडर-23 क्रिकेट में जौहर दिखायेगी हल्द्वानी की बेटी, फौजी पिता की हसरत हुई पूरी

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ था चयन

गौरतलब है कि अंजलि मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ की रहने वाली है। वर्तमान में अपने परिवार के साथ कुसुमखेड़ा में रह रही हैं। अंजलि के पिता तारापुरी गोस्वामी पंजाब में भारतीय सेना में हैं। जबकि मां धना गोस्वामी गृहणी हैं। अंजलि ने पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। साल 2018 की शुरुआत में उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम से खेलने का भी मौका मिला। इसी साल उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिली। इसके बाद अक्टूबर 2018 में उनका चयन उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ। उनकी बल्लेबाजी रंग लायी तो चयनकर्ताओं ने उन्हें बोर्ड ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की महिला अंडर- 23 टीम में शामिल किया है।