हल्द्वानी- लॉकडाउन में कांग्रेसियों का सामने आया ये कैसा चेहरा, बेजुबान जानवार भी ऐसे बन गए खास

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू और उनके सहयोगियों द्वारा पिछले 10 दिनों से हल्द्वानी में बेजुबान जानवरों का ख्याल रखा जा रहा है। राजेन्द्र नगर से एक किमी दूर गौला में करीब 200 गायों के लिए रोजाना इनके द्वारा चारा और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। हेमन्त की माने तो इतने
 | 
हल्द्वानी- लॉकडाउन में कांग्रेसियों का सामने आया ये कैसा चेहरा, बेजुबान जानवार भी ऐसे बन गए खास

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू और उनके सहयोगियों द्वारा पिछले 10 दिनों से हल्द्वानी में बेजुबान जानवरों का ख्याल रखा जा रहा है। राजेन्द्र नगर से एक किमी दूर गौला में करीब 200 गायों के लिए रोजाना इनके द्वारा चारा और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। हेमन्त की माने तो इतने दिनों से रोजाना सेवा करने के बाद कुछ गाय अब उनको और उनके टीम के सदस्यों को पहचानने लगी है। बता दें कि नगर में लॉकडाउन के चलते पूरा जीवन अस्थ-व्यस्थ है, ऐसे में ये बेजुबान जो खुद दर-दर भटककर अपना पेट पालते है इनके लिए भी संकट की घड़ी है, ऐसे में इनकी देख-रेख का बेड़ा हेमन्त और उनकी टीम ने उठाया है।

हल्द्वानी- लॉकडाउन में कांग्रेसियों का सामने आया ये कैसा चेहरा, बेजुबान जानवार भी ऐसे बन गए खास

नन्हे-मुन्नें ऐसे कर रहे सहयोग

हेमन्त ने बताया कि उनकी टीम द्वारा मंडी और अन्य स्थानों से गायों के लिए चारा एकत्रित करके लाया जाता है। इसमें हरी सब्जी से लेकर आटा, भूसा शामिल है। दिन भर में 4-5 कुंटल चारा गायों को खिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्थान दूर होने की वजह से गायों के लिए पानी की व्यवस्था इलाके के नन्हे-मुन्नों द्वारा 1 कीमी पानी ढ़ोकर की जाती है। दिन में गरीब 500 लीटर पानी इन बच्चों द्वारा लाया जाता है। इसके अलावा गायों के खाने में होने वाले खर्च को सब मिल जुलकर भरते है। हेमन्त की माने तो लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगो की मदद कर रहा है, ऐसे में उन्होंने बेजुबान जानवारों की जिम्मेदारी उठाई है।

हल्द्वानी- लॉकडाउन में कांग्रेसियों का सामने आया ये कैसा चेहरा, बेजुबान जानवार भी ऐसे बन गए खास

सुमित हृदयेश ने बढ़ाया उत्साह

बता दें कि टीम द्वारा चलाये जा रहे गौ सेवा को सहयोग देने आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश भी पहुंचे। उन्होंने गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया। इस दौरान उन्होंने गौ सेवा में लगे टीम के युवाओं को सैनिटाइजर भेंट कर उत्साहवर्धन किया। सुमित हृदेश ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, पंकज कश्यप, जीत सिंह, विक्रम रन्धवा, साहिल, अंशु, रानी, अभिषेक कश्यप, सचिन राठौर, समेत पूरी टीम की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि लगातार भूख से तड़प रहे बेजुबान पशुओं को चारों पानी उपलब्ध कराकर असली कोरोना योद्धा का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यहाँ भी पढ़े

रुद्रपुर-जहां से मंत्री रेखा आर्या के पति ने मंगाया था एक्सपायरी डेट की पैकिंग का आटा,उस फ्लोर मिल पर अब ऐसे पड़ा छापा

हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट, विरोध में उतरे एंबुलेंस चालक जानिये क्या पूरा मामला