काठगोदाम से हल्द्वानी आ रहे थे तीन छात्र, चली तेज आंधी तो ऐसे उडे़ बाइक के परखच्चे हुआ ये हाल

Road Accident, काठगोदाम स्थित निर्मला कांवेंट स्कूल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में दो छात्र के मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह अचानक से खराब हुए मौसम व तेज आंधी के दौरान नैनीताल हाईवे पर निर्मला कांवेंट स्कूल के पास एक बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा
 | 
काठगोदाम से हल्द्वानी आ रहे थे तीन छात्र, चली तेज आंधी तो ऐसे उडे़ बाइक के परखच्चे हुआ ये हाल

Road Accident, काठगोदाम स्थित निर्मला कांवेंट स्कूल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में दो छात्र के मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह अचानक से खराब हुए मौसम व तेज आंधी के दौरान नैनीताल हाईवे पर निर्मला कांवेंट स्कूल के पास एक बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी। तड़के हुए इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीसरे युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

काठगोदाम से हल्द्वानी आ रहे थे तीन छात्र, चली तेज आंधी तो ऐसे उडे़ बाइक के परखच्चे हुआ ये हाल

काठगोदाम से हल्द्वानी आ रहे थे युवक

काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ। उस वक्त बाइक सवार तीनों युवक काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। अंधड़ व बरसात के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में दिनेशपुर, ऊधम सिंह नगर निवासी दीपक बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट व मूल रूप से बरेली निवासी गौरव ओली पुत्र सतीश ओली की मौत हो गई। गौरव हल्द्वानी की नवाबी रोड चौराहे पर किराये पर रहकर बीएससी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। जबकि दीपक छड़ायल नयाबाद में रह रहा था। घायल युवक छोटी मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के सामने रहने वाला चेतन पंत पुत्र भगवती प्रसाद है। चेतन बीकॉम का छात्र है। पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।