हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ में वृक्षात्कार पखवाड़ें का समापन, शिक्षकों ने लिया हरित धरा का संकल्प

हल्द्वानी-डीपीएस विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर, विभिन्न जीवनोपयोगी विषयों को अपने क्रियाकलापों में शामिल करता रहा है। इसी क्रम में विद्यालय ने वर्षा ऋतु के अवसर पर वृक्षात्कार पखवाड़े का आयोजन किया। जिसे इको फ्रेंडली इको सिस्टम का नाम दिया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विषय शिक्षकों से पर्यावरणीय संपदा,
 | 
हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ में वृक्षात्कार पखवाड़ें का समापन, शिक्षकों ने लिया हरित धरा का संकल्प

हल्द्वानी-डीपीएस विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर, विभिन्न जीवनोपयोगी विषयों को अपने क्रियाकलापों में शामिल करता रहा है। इसी क्रम में विद्यालय ने वर्षा ऋतु के अवसर पर वृक्षात्कार पखवाड़े का आयोजन किया। जिसे इको फ्रेंडली इको सिस्टम का नाम दिया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विषय शिक्षकों से पर्यावरणीय संपदा, पारिस्थितिकीय तंत्र, वातानुकूलन, अक्षय ऊर्जा स्रोत, पर्यावरण प्रदूषण एवं निवारक घटकों के साथ ही उनके जीवन में पड़ने वाले प्रभावों का ज्ञान प्राप्त किया।

हल्द्वानी- डीपीएस लामाचौड़ में वृक्षात्कार पखवाड़ें का समापन, शिक्षकों ने लिया हरित धरा का संकल्प

विद्यालय अपने अनेकानेक वृक्षों की मनोहर हरीतिमा से सुशोभित है। इसी हरित सुषमा से युक्त स्वच्छ वातावरण में छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन की नींव को मजबूती प्रदान करते हैं। वृक्षात्कार पखवाड़े के समापन अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख ने शिक्षकों के समक्ष वर्तमान संदर्भ में, वृक्षों के योगदान पर प्रकाश डाला और मिलकर वृक्षों के संरक्षण की शपथ ली।