हल्द्वानी- वोट डलवाने को लेकर गौलापार में भिड़ें दो पक्ष, बीच-बचाव में उतरे पीठासीन अधिकारी और पुलिसकर्मी

हल्द्वानी-आज पंचायत चुनााव में ग्रामीणों क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में मतदाता पूरे जोश में है। कई क्षेत्रों में वोट डालने को लेकर झड़प भी हुई है। गौलापार में वोट डालने को लेकर दो लोगोंं की आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई। गहमागहमी के बीच मतदान कर रहे लोग भी चुप
 | 
हल्द्वानी- वोट डलवाने को लेकर गौलापार में भिड़ें दो पक्ष, बीच-बचाव में उतरे पीठासीन अधिकारी और पुलिसकर्मी

हल्द्वानी-आज पंचायत चुनााव में ग्रामीणों क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में मतदाता पूरे जोश में है। कई क्षेत्रों में वोट डालने को लेकर झड़प भी हुई है। गौलापार में वोट डालने को लेकर दो लोगोंं की आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई। गहमागहमी के बीच मतदान कर रहे लोग भी चुप हो गये। मामला गौलापार के नवाडख़ेड़ा के बूथ नंबर 28 का है। जहां वोट डलवाने को लेकर दो लोगों में झड़प हो गई।

हल्द्वानी- वोट डलवाने को लेकर गौलापार में भिड़ें दो पक्ष, बीच-बचाव में उतरे पीठासीन अधिकारी और पुलिसकर्मी

बाद में मौके पर पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मी ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। बता दे किे सुबह 8 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका। लोग अपना मुखिया चुनने को उत्सहित दिख रहे है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub