हल्द्वानी-(वीडियो वायरल)-भाजपा नेता और दारोगा के बीच जमकर हुई नोंक-झोंक, डीआईजी ने दारोगा पर ऐसे गिराई गाज

हल्द्वानी-एक तरफ देश भर के कई राज्यों में नये ट्रैफिक प्लान सरकार ने लागू किये है। ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली नैनीताल पुलिस के मुंह पर उल्टा तमाचा पड़ गया। भाजपा नेता महेन्द्र अधिकारी और दारोगा राहुल राठी की नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं दो और वीडियो सामने आये
 | 
हल्द्वानी-(वीडियो वायरल)-भाजपा नेता और दारोगा के बीच जमकर हुई नोंक-झोंक, डीआईजी ने दारोगा पर ऐसे गिराई गाज

हल्द्वानी-एक तरफ देश भर के कई राज्यों में नये ट्रैफिक प्लान सरकार ने लागू किये है। ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली नैनीताल पुलिस के मुंह पर उल्टा तमाचा पड़ गया। भाजपा नेता महेन्द्र अधिकारी और दारोगा राहुल राठी की नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं दो और वीडियो सामने आये जिसमें दारोगा और भाजपा नेता के बीच नोंकझोंक हो रही है जो शुरूआती वीडियो लग रहा है। साथ ही दारोगा के ऊपर गाली देने का आरोप लगा रहे है। मामले में कार्रवाई करते हुए डीआईजी जगत राम जोशी ने दारोगा का ट्रांसफर पिथौरागढ़ कर दिया।

हल्द्वानी-(वीडियो वायरल)-भाजपा नेता और दारोगा के बीच जमकर हुई नोंक-झोंक, डीआईजी ने दारोगा पर ऐसे गिराई गाज

देहरादून-सत्ता की हनक में एबीवीपी ने एसएसपी की भी नहीं सुनीं, अब दर्जा मंत्री समेत 700-800 छात्रों पर मुकदमा दर्ज

राठी को भेजा पिथौरागढ़

बताया जा रहा है कि नैनीताल में नो पाकिँग को लेकर हल्द्वानी के भाजपा नेता और एसओ के बीच झड़प हो गई। नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा नेता महेन्द्र अधिकारी हल्द्वानी के दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी के पति है। जिसके बाद चर्चाओं को बाजार गर्म है। वीडियों में भाजपा नेता पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते हुए कर रहे है कि पुलिस द्वारा गालियां दी गई है। तू तड़ाकें में बात की गई। डीआईजी जगत राम जोशी ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद दारोगा का ट्रांसफर पिथौरागढ़ कर दिया गया है।वीडियों में दारोगा राहुल राठी किसी को भी गाली नहीं देने के बात कर रहे है और अपने बच्चे की कसम तक खा रहे हैं।