हल्द्वानी-शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान, विजय दिवस ऐसे रहा खास

Haldwani News- जिले में विजय दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एसएसपी सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगापांगी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन डीएस धपोला, कर्नल एसएस बसेडा व सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जिले के शहीद हुए सैनिकों को पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित
 | 
हल्द्वानी-शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान, विजय दिवस ऐसे रहा खास

Haldwani News- जिले में विजय दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एसएसपी सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगापांगी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन डीएस धपोला, कर्नल एसएस बसेडा व सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जिले के शहीद हुए सैनिकों को पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।
हल्द्वानी-शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान, विजय दिवस ऐसे रहा खास
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेंगी। उन्होनें कहा कि उनके स्तर से सैनिकों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाता है। हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं को निराकरण प्राथमिकता से करें। विजय दिवस कार्यक्रम मेे शहीदों की वीरांगनाओं गोविन्दी देवी, नन्दी देवी, माधवी देवी एवं सरस्वती देवी के साथ ही किसन सिह, खिलानन्द, मोहन सिंह, जीबी जोशी, सुरेश भट्ट, केएस बिष्ट, कर्नल मनोहर सिह चौहान, शेरसिंह को भी शाल उठाकर सम्मानित किया गया।
हल्द्वानी-शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान, विजय दिवस ऐसे रहा खास
विजय दिवस पर निबन्ध व खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम बबीता लोहनी जीजीआईसी, द्वितीय कविता, तृतीय मनीषा मेहता, टेबल टेनिस 12 वर्ष आयु वर्ग मे प्रथम अविरल, युवराज, 16 वर्ष प्रथम आशीष, द्वितीय हिमांशु रहे। कार्यक्रम में मेजन जनरल आईएस बोरा, एवीएसएमए कर्नल गोस्वामी, मेजर कुवर सिंह, कर्नल डीएस बिष्ट, सुबेदार मेजर खिलानन्द, कैप्टन डीएस खर्कवाल, शमशेरसिंह कार्की, गोपाल सिंह राजवार, एसएस रौतेला सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं सैनिकों ने शहीदों सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। संचालन मेजर सेनि. बीएस रौतेला द्वारा किया।