हल्द्वानी-एक शाम-वर्दी के नाम कार्यक्रम में शो आइडियल रहीं हल्द्वानी की अनु नागर, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आर्यन एम फिल्मस ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइंस अन्तरराष्ट्रीय संस्था, भारत गौरव फाउंडेशन एवं पुलिस की आवाज के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम वर्दी के नाम एवं द विमेन्स अचीवमेंट अवार्ड का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में इंडियन सिनेमा एकेडमी की सीईओ
 | 
हल्द्वानी-एक शाम-वर्दी के नाम कार्यक्रम में शो आइडियल रहीं हल्द्वानी की अनु नागर, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आर्यन एम फिल्मस ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइंस अन्तरराष्ट्रीय संस्था, भारत गौरव फाउंडेशन एवं पुलिस की आवाज के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम वर्दी के नाम एवं द विमेन्स अचीवमेंट अवार्ड का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में इंडियन सिनेमा एकेडमी की सीईओ अनु नागर कार्यक्रम की शो आइडियल रहीं। हल्द्वानी की बेटी अनु नागर ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इससे पहले अनु कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है।

दिल्ली में हुए आयोजक मंडल में आर्यन फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर आर्यन मिश्रा संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ सुनील कुमार बाकोलिया रहे। अतिथि भारत गौरव संदेश यादव भारत गौरव फाउंडेशन जनरल सेक्रेटरी डा. अभिजीत कुलश्रेष्ठ एवं डीसीपी जितेंद्र मणि, सुनीता काबरा, जय काबरा तथा बंगाल से आए राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता बादल देवनाथ, पुलिस की इंस्पेक्टर दुर्गा तानी गर्ग, महेंद्र नागर, एमके मीना आदि विशिष्ट रहे। विशेष रूप में गगन सिंह सियार वर्मा को देश के विभिन्न राज्यों में देश हित के लिए विशेष कार्य करने वालों में सम्मान भी दिया गया।

हल्द्वानी-एक शाम-वर्दी के नाम कार्यक्रम में शो आइडियल रहीं हल्द्वानी की अनु नागर, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

अनु नागर द्वारा सम्मान प्राप्त करने वालों में ज्योति अग्रवाल, मंजू वर्मा, मनस्वी त्यागी, अंशिका वर्मा, डॉ मीना शाह, डॉली सक्सेना, रमेश चौबे, मुकेश मिश्रा, देवेंद्र झा, मनीष राय, अरुण त्यागी, ममता त्यागी, दिनेश शर्मा, भूमिका, योगेश सिंह, अंशु भटनागर, वीरेंद्र यादव, संजीव श्रीवास्तव, नीरज अवस्थी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित्रा सिंह और आर्यन मिश्रा के द्वारा किया गया। मिश्रा ने बताया कि देश के वीर पुलिस जवानों ओर महिलाओं को देश हित में कार्य करने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार झलकियां भी प्रस्तुत की गई ।

हल्द्वानी-एक शाम-वर्दी के नाम कार्यक्रम में शो आइडियल रहीं हल्द्वानी की अनु नागर, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान
कार्यक्रम आयोजन मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम की प्रेणास्रोत अनु नागर हैं। अनु मिसेज यूनिवर्स के साथ-साथ अनेकों राष्ट्रीय, अतंार्राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर चुकीं है। वह इंडियन सिनेमा अकैडमी की सीईओ भी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी मई -2020 में उनका बॉलीवुड शो मुम्बई में होने वाला है।

हल्द्वानी-एक शाम-वर्दी के नाम कार्यक्रम में शो आइडियल रहीं हल्द्वानी की अनु नागर, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

उन्होंने कहा कि अनु नागर देश की समस्त महिलाओं की प्रेणास्रोत हैं और इस कार्यक्रम की शो आइडियल भी हैं। इस मौेके पर कार्यक्रम में डा. सुनील कुमार बोकोलिया (संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित), भारत गौरव संदेश यादव, भारत गौरव फाउंडेशन जनरल सेक्रेटरी गगन सिंह, सियार, रविशंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।