हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव ने डीएम नैनीताल से की अपील, अधिकारियों की ये पीड़ा रखी सामने

उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव भरत सिंह ने कोविड 29 कोरोना महामारी में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा सहयोग के लिए गए विश्वविद्यालय के चार सरकारी वाहनों को कार्यमुक्त करने का निवेदन किया है। कुलसचिव ने जिलाधिकारी को लिखे एक पत्र के मार्फ़त से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव ने डीएम नैनीताल से की अपील, अधिकारियों की ये पीड़ा रखी सामने

उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव भरत सिंह ने कोविड 29 कोरोना महामारी में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा सहयोग के लिए गए विश्वविद्यालय के चार सरकारी वाहनों को कार्यमुक्त करने का निवेदन किया है। कुलसचिव ने जिलाधिकारी को लिखे एक पत्र के मार्फ़त से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय ने भी अपने प्रशाशनयीय कार्यों के लिए 4 मई से कार्यालय खोल दिये हैं। जिसमे प्रथम श्रेणी (क्लाश 1) के अधिकारियों को प्रति दिन कार्यालय आने के आदेश हैं।

हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव ने डीएम नैनीताल से की अपील, अधिकारियों की ये पीड़ा रखी सामने

जिसके चलते विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कार्यालय आना पड़ रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय के चारो सरकरीं वाहन जिला प्रशाशन द्वारा अधिकृत किये गए हैं, जिससे अधिकारियों को कार्यालय आने में दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय में परीक्षा सम्बंधित तैयारियों को लेकर कार्य हो रहे हैं जो अति गोपनीय कार्य होते हैं, जिसमे किसी टेक्सी वाहनों या चालकों को उपयोग में नही लिया जा सकता। इसलिए जिलाप्रशाशन से निवेदन है कि विश्वविद्यालय के वाहनों को कार्यमुक्त करने का कष्ट करें।