हल्द्वानी- इन दो होनहारों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

Haldwani Open University, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आज पांचवे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पहुंचे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पद्मश्री व पर्वतारोही लवराज सिंह धर्मशक्तु और किसान पण्डित विद्यादत्त शर्मा को डी.लिट की उपाधि दी। इसके साथ ही विद्यालय
 | 
हल्द्वानी- इन दो होनहारों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

Haldwani Open University, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आज पांचवे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पहुंचे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पद्मश्री व पर्वतारोही लवराज सिंह धर्मशक्तु और किसान पण्डित विद्यादत्त शर्मा को डी.लिट की उपाधि दी।

हल्द्वानी- इन दो होनहारों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

इसके साथ ही विद्यालय में उत्तीर्ण 22659 छात्र-छात्राओं को डिग्री व पदक प्रदान किये। जबकि 48 छात्र छात्राओं को अनेक विषयों में अच्छा परफॉर्मेंस करने पर स्वर्ण और रजत पदक से नवाजा गया। जिसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक 3 छात्रों को , विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक 39 छात्रों को तथा स्मृति स्वर्ण पदक 6 छात्रों को दिये गए।

तीन वर्षों में पांचवां दीक्षांत समारोह

इस अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड मुख्य विद्यालय का विस्तृत 3 वर्षों में पांचवें दीक्षांत समारोह होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि को दर्शा रहा है। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस तरह से मुक्त विश्वविद्यालय रोजगार परक विषयों के जरिए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है उससे आने वाले समय में हमारी छात्र-छात्राएं उत्तराखंड के लिए अनेक विषयों पर बहुत अच्छा काम करेंगे।

हल्द्वानी- इन दो होनहारों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान

वही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि सभी छात्र छात्राएं आने वाले समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका इस देश के विकास में निभाएंगे, और समाज के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिन दो लोगों को मानद उपाधि प्रधान की है उनसे हमारी छात्र-छात्राएं बहुत कुछ सीखेंगे।

700 किलो कचरा एवरेस्ट से किया साफ

मानद उपाधि से सम्मानित होने वाले पद्मश्री लव राज सिंह धर्मशक्तु ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही गौरवशाली पल है कि उनको उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने यह सम्मान दिया, लव राज सिंह धर्मशक्तु अभी तक 7 बार एवरेस्ट फतह कर चुके हैं, और करीब 700 किलो कचरा भी एवरेस्ट से उठाकर नीचे लाए हैं। लवराज अभी बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है।

हल्द्वानी- इन दो होनहारों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान
जबकि किसानी और पलायन के क्षेत्र में काम करने वाले किसान विद्या दत्त शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और वे पलायन और कृषि के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देंगे तो उत्तराखंड के लिए समर्पण होगा विद्या शर्मा मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि विद्या दत्त शर्मा के कार्यों पर अधारित उत्तराखंड में बनी शार्ट फिल्म ‘Moti Bagh’ का ऑस्कर पुरस्कार के लिए चयन हो चुका है।