हल्द्वानी-उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कल से, ऐसे प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोट्स गर्वमेंट ऑफ इण्डिया भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखण्ड बॉडी विल्डिंग एवं फिटनेस एसोशिएशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशे के खिलाफ एक जंग का ऐलान करते हुए मिस्टर हल्द्वानी, मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर उत्तराखण्ड तथा मिस्टर उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप
 | 
हल्द्वानी-उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कल से, ऐसे प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोट्स गर्वमेंट ऑफ इण्डिया भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखण्ड बॉडी विल्डिंग एवं फिटनेस एसोशिएशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशे के खिलाफ एक जंग का ऐलान करते हुए मिस्टर हल्द्वानी, मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर उत्तराखण्ड तथा मिस्टर उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप महिला व पुरूष का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस, वन विभाग व कुमाऊं रेजीमेंट के अलावा कई सरकारी विभागों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा चैम्पियनशिप चार अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जायेगी। जिसमें सलैक्शन ट्रायल ओपन सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप-20 19 मिस्टर इंडिया जो कि चेन्नई में दिनांक 29 से 31 मार्च तक आयोजित होनी है।

हल्द्वानी-उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कल से, ऐसे प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी

150 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

सभी खिलाडिय़ों से अपील की गई है कि वह गैर सरकारी, फर्जी संस्थाओं में न खेलकर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक ही संस्था तथा उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस ऐसोशिएशन के अंतर्गत खेले। उन्होंने कहा कि खेल तथा जीवन से खिलवाड़ न करें। इसमें उत्तराखण्ड टीम का चयन भी किया जायेगा। चैम्पियनशिप की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड बॉडी विल्डिंग एवं फिटनेस एसोशिएशन के महासचिव अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल ने बताया कि चैम्पियनशिप में प्रदेश भर से 150 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हल्द्वानी-उत्तराखण्ड ओपन बॉडी विल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता कल से, ऐसे प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी

उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद धनराशि, मोमेन्टो ट्राफी व भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था के प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर बैठक में मुकेश पाल, रमेश शर्मा, सुरेश भण्डारी, हेम चन्द्र भट्ट, सौरभ मित्तल, सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता, राजीव अग्रवाल, परम संघू इत्यादि लोग मौजूद थे।