हल्द्वानी- उत्तराखंड सरकार के इस फरमान से खिल जाएंगे श्रमिकों के चेहरे, विधायक दुमका की बड़ी पहल

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भवन निर्माण कार्यों में हुई रोकथाम के बाद रोजाना कमाई करने वालें श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने ऐसे सभी उत्तराखंड भवन एवं अन्य संम्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये डाले जाने की घोषणा कर दी है।
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड सरकार के इस फरमान से खिल जाएंगे श्रमिकों के चेहरे, विधायक दुमका की बड़ी पहल

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भवन निर्माण कार्यों में हुई रोकथाम के बाद रोजाना कमाई करने वालें श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने ऐसे सभी उत्तराखंड भवन एवं अन्य संम्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये डाले जाने की घोषणा कर दी है।

इनको भी मिलेगी सहायता राशी

अधिक जानकारी देते हुए लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के खातों में सरकार द्वारा 1000 रुपये की आर्थिक सहायता डेबिट की जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड भवन एवं अन्य संम्निमार्ण कर्माकार कल्याण बोर्ड के आदेश के हवाले से बताया कि यह सहायता उन श्रमिकों को भी प्राप्त होगी जिनका पंजीकरण 23-3-2020 तक हो चुका है।