हल्द्वानी-उत्तराखंड में यहां खुला पहला कार्टून इन रेस्टोंरेंट, बच्चों को ऐसे करेगा आकर्षित

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-नैनीतात रोड स्थित टून रेस्टोंरेंट एंड कैफे का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जायेगा। रेस्टोंरेंट के मालिक ललित सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि यह उत्तराखंड का पहला कार्टून थीम रेस्टोंरेंट है। रेस्टोंरेट के अंदर एक के बढक़र एक कार्टून लगाये गये है जो बच्चों को खासा आर्कर्षित करती है। इसके अलावा रेस्टोंरेंट
 | 
हल्द्वानी-उत्तराखंड में यहां खुला पहला कार्टून इन रेस्टोंरेंट, बच्चों को ऐसे करेगा आकर्षित

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-नैनीतात रोड स्थित टून रेस्टोंरेंट एंड कैफे का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जायेगा। रेस्टोंरेंट के मालिक ललित सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि यह उत्तराखंड का पहला कार्टून थीम रेस्टोंरेंट है। रेस्टोंरेट के अंदर एक के बढक़र एक कार्टून लगाये गये है जो बच्चों को खासा आर्कर्षित करती है। इसके अलावा रेस्टोंरेंट के अंदर एक सेल्फी जोन भी बनाया गया है जिसमें लोग सेल्फी लेकर आनंद उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह रेस्टोंरेंट 1300 सक्वायर फिट में फैला हुआ है। जो काफी भव्य और सुंदर है। शहर के लोग अपनी फैमिली संग यहां खाने का आनंद उठा सकते है।

हल्द्वानी-उत्तराखंड में यहां खुला पहला कार्टून इन रेस्टोंरेंट, बच्चों को ऐसे करेगा आकर्षित

 

सुंदर काटॅूनों से सजा है रेस्टोंरेंट

उन्होंने बताया कि यह रेस्टोंरेंट किट्टी पार्टी, बर्थ-डे पार्टी, रिंग सेरेमनी और सभी प्रकार की पार्टियों को आयोजन किया जा सकता है। वही खाने में कॉन्टी,चाइनीज, साउथ इंडियन, मुगलई और इंडियन आदि कई किस्म के लजिज व्यजनों का स्वाद ले सकते है। रेस्टोंरेंट में काम करने वाला स्टाफ काफी अनुभवी है जो कई बड़े-बड़े होटलों कार्य कर चुके है। रेस्टोंरेंट में छोटा भीम, हल्क, डोरीमॉन, मिक्की माऊस, सुपरमैन, बेडमैन आदि कई प्रसिद्ध काटॅूनों के क्लॉनों से सजाया गया है।