हल्द्वानी-यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में छात्रों को बेचते थे ये लोग, ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशे के खिलाफ अभियान में नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में अवैध नशा रोक थाम की गई कार्रवाइ चार लोगो को गिरफ्तार किया। आज पुलिस ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि हरेन्द्र बिष्ट उर्फ वक्कार पुत्र कान्हा सिंह बिष्ट निवासी इलाका लामाचौड़ खास थाना मुखानी जो कि
 | 
हल्द्वानी-यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में छात्रों को बेचते थे ये लोग, ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशे के खिलाफ अभियान में नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में अवैध नशा रोक थाम की गई कार्रवाइ चार लोगो को गिरफ्तार किया। आज पुलिस ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि हरेन्द्र बिष्ट उर्फ वक्कार पुत्र कान्हा सिंह बिष्ट निवासी इलाका लामाचौड़ खास थाना मुखानी जो कि चारधाम मंदिर से आगे गुन्नीपुर जीवानंद में निर्माणाधीन क्लोनी 40 फुटिया के पास स्मैक बेचने हेतु खड़ा था जो कि पुलिस को देखकर झाडिय़ों में छुप गया जिससे पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पकड़ लिया जिसके कब्जे से 3.6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ पर बताया कि वह बहेड़ी से रिजवान नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आया था तथा स्मैक पीने का आदी है। इसके बाद मुखानी थाने में एफ आई आर नंबर 58/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

हल्द्वानी-यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में छात्रों को बेचते थे ये लोग, ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में

चार लोग गिरफ्तार

वही सुमित बिष्ट उर्फ दीपक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सावित्री कॉलोनी जेल रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, पृथ्वीराज थापा उर्फ पप्पू हड्डी पुत्र महेंद्र सिंह ठाकुर निवासी सद्भावना बिहार पीली कोठी थाना जिला नैनीताल, धर्मेंद्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल निवासी पंचशील कॉलोनी फेस 1 थाना मुखानी नैनीताल जो कि एक वाहन अल्टो कार नं0. यू0के0-04टी0ए0-6980 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेय नावड़ा आनंदपुर की ओर आ रहे थे जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा टार्च की रोशनी देखकर रोका तथा गाड़ी से उतरने के लिए कहा तो तीनों व्यक्ति जेब में हाथ डालकर कुछ फेकने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में सुमित बिष्ट उर्फ दीपक के कब्जे से 4.8 ग्राम स्मैक, पृथ्वीराज थापा उफ पप्पू हड्डी के कब्जे से 4.7 ग्राम स्मैक, धर्मेंद्र कश्यप के कब्जे से 3.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि यह स्मैक उन्होंने समीर नामक व्यक्ति से ली थी जिस संबंध में थाना मुखानी में एफआईआर नंबर 59/19 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उनकी अल्टो कार को भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। तीनों ने बताया कि वह स्कूली बच्चों को स्मैक बेचते थे।