हल्द्वानी- वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश रेंजरों ने दे डाली ये धमकी, पीसीसीएफ जयराज को भेजा पत्र

उत्तराखंड की कई फॉरेस्ट रेंजों में वनक्षेत्राधिकारी के पद खाली थे। हाल में कुछ रेंजर सेवानिवृत्त भी हुए। जिसके बाद उनकी जगह नई नियुक्ति करने की बजाय डिप्टी रेंजरों को चार्ज सौंप दिया गया। वही विभाग के इस फैसले से महकमे में कलह शुरु हो गया है। तराई केंद्रीय डिवीजन में तैनात डिप्टी रेंजर रूप
 | 
हल्द्वानी- वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश रेंजरों ने दे डाली ये धमकी, पीसीसीएफ जयराज को भेजा पत्र

उत्तराखंड की कई फॉरेस्ट रेंजों में वनक्षेत्राधिकारी के पद खाली थे। हाल में कुछ रेंजर सेवानिवृत्त भी हुए। जिसके बाद उनकी जगह नई नियुक्ति करने की बजाय डिप्टी रेंजरों को चार्ज सौंप दिया गया। वही विभाग के इस फैसले से महकमे में कलह शुरु हो गया है। तराई केंद्रीय डिवीजन में तैनात डिप्टी रेंजर रूप नारायण गौतम बरहैनी के अलावा पीपल पड़ाव रेंज में भी वनक्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

हल्द्वानी- वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश रेंजरों ने दे डाली ये धमकी, पीसीसीएफ जयराज को भेजा पत्र

विभाग नियमों के विपरित कर रहा कार्य

वहीं, पीसीसीएफ जयराज को भेजे पत्र में वन क्षेत्राधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चंद्र त्रिपाठी व प्रदेश महामंत्री मयंक गर्ग ने कहा कि पूर्व में मुख्यालय द्वारा आश्वासन देने के बावजूद डिप्टी रेंजरों को नियमों के खिलाफ रेंज का चार्ज सौंपा जा रहा है। जल्द सभी नियुक्तियों को रद्द नहीं किया गया तो हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। क्योंकि यह उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है। उनकी माने तो नियमों के विपरित अफसर डिप्टी रेंजर को रेंज का मुखिया बना रहे हैं।