रामनगर-यूटीईटी का परीक्षाफल हुआ घोषित, इस कारण रूका 546 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल

रामनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय का परीक्षाफल परिषद ने घोषित कर दिया गया है। इस बार यूटीईटी प्रथम में 34 फीसदी और यूटीईटी द्वितीय में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते है। बता दें कि परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
 | 
रामनगर-यूटीईटी का परीक्षाफल हुआ घोषित, इस कारण रूका 546 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल

रामनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय का परीक्षाफल परिषद ने घोषित कर दिया गया है। इस बार यूटीईटी प्रथम में 34 फीसदी और यूटीईटी द्वितीय में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते है। बता दें कि परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कराई थी। गौरतलब है कि प्रदेशभर के 29 शहरों में बने 162 परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर 18 को दो पालियों में यूटीईटी हुई थी। जिसमें यूटीईटी प्रथम में 55241 पंजीकृत हुए थे। इनमें से 49940 ही परीक्षा के लिए अर्ह थे। जबकि 45980 परीक्षा में शामिल हुए। वही कोर्ट के आदेश पर यूटीईटी प्रथम में 357, द्वितीय में 189 कुल 546 शामिल हुए। यूटीईटी प्रथम में 45980 ने परीक्षा दी। इनमें से 45526 का परीक्षाफल घोषित हुआ।

रामनगर-यूटीईटी का परीक्षाफल हुआ घोषित, इस कारण रूका 546 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल

कोर्ट में विचाराधीन है मामला

वही यूटीईटी द्वितीय में 58489 पंजीकृत हुए थे, जबकि 55362 अर्ह थे। इस दौरान परीक्षा में 50600 शामिल हुए। यूटीईटी द्वितीय में 50600 में परीक्षा दी, इनमें से 50248 का परीक्षाफल घोषित किया गया। वही मामला विचाराधीन होने के कारण कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल 546 का परीक्षाफल रोका गया है। यूटीईटी प्रथम प्राइमरी और द्वितीय जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों की पात्रता है। इस प्रमाणपत्र की वैधता सात साल होती है।