हल्द्वानी-ऊधमसिंह नगर के लोकेश जोशी व जगनूर कौर बने उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया के टॉप थ्री में किया कब्जा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-सीबीएसई की 10वीं कक्षा में पहला स्थान पाने वाले 13 छात्रों की सूची में दिल्ली-एनसीआर सीबीएसई रीजन का कोई नहीं है, उसमें देहरादून, अजमेर और प्रयागराज, पंचकूला रीजन के ही छात्र हैं। पहले नंबर पर 13, दूसरे नंबर पर 25 और 59 छात्र तीसरे नबंर पर आये है। 13 छात्र-छात्राओं में सात छात्र
 | 
हल्द्वानी-ऊधमसिंह नगर के लोकेश जोशी व जगनूर कौर बने उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया के टॉप थ्री में किया कब्जा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-सीबीएसई की 10वीं कक्षा में पहला स्थान पाने वाले 13 छात्रों की सूची में दिल्ली-एनसीआर सीबीएसई रीजन का कोई नहीं है, उसमें देहरादून, अजमेर और प्रयागराज, पंचकूला रीजन के ही छात्र हैं। पहले नंबर पर 13, दूसरे नंबर पर 25 और 59 छात्र तीसरे नबंर पर आये है। 13 छात्र-छात्राओं में सात छात्र देहरादून रीजन से हैं।

हल्द्वानी-ऊधमसिंह नगर के लोकेश जोशी व जगनूर कौर बने उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया के टॉप थ्री में किया कब्जा
उत्‍तराखंड में लोकेश जोशी व जगनूर कौर पहले स्थान पर हैं। दोनों को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। जगनूर अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उधमसिंह नगर की छात्रा हैं, जबकि लोकेश जोशी सेंट पीटर स्कूल ऊधमसिंह नगर के छात्र हैं। लोकेश व जगनूर ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं।