हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर बनने का अंतिम मौका, ऐसे दर्ज कराये मतदाता सूची में अपना नाम

हल्द्वानी-प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। इसके लिए जनगणना हो चुकी है। लेकिन 12 जुलाई तक आप वोटर लिस्ट अपना नाम जोड़ सकते है। अपने बूथ और पंचस्थानी कार्यालय में मतदाता फार्म भरकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया जा सकता है। इससे पहले निकाय चुनाव में हजारों वोटरों के
 | 
हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर बनने का अंतिम मौका, ऐसे दर्ज कराये मतदाता सूची में अपना नाम

हल्द्वानी-प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। इसके लिए जनगणना हो चुकी है। लेकिन 12 जुलाई तक आप वोटर लिस्ट अपना नाम जोड़ सकते है। अपने बूथ और पंचस्थानी कार्यालय में मतदाता फार्म भरकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया जा सकता है।

इससे पहले निकाय चुनाव में हजारों वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गये थे। जिसके बाद प्रशासनिक कार्य में सवाल खड़े हो गये। लेकिन अब पंचायत चुनाव में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है।

हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर बनने का अंतिम मौका, ऐसे दर्ज कराये मतदाता सूची में अपना नाम

12 जुलाई तक अंतिम मौका

इस बार आयोग ने एक-एक गांव की सूची जांचने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में वोटरों के पास मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अंतिम मौका है। नामावलियों की डाला इंट्री की जा चुकी है। नामावलियों की प्रतियां मतदान केंद्रों में भी जन सामान्य के परीक्षण के लिए रखी गई हैं। इसके अलावा नामावाली के प्रकाशन के बाद आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। एक जुलाई तक दावे आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण होगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश किया जाएगा।