हल्द्वानी-आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को आज गुजरात में लॉन्च करेंगे। वही हल्द्वानी में आज सीडीओ विनीत कुमार इसका शुभारम्भ करेंगे। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले जैसे रेहड़ी, फेरी, रिक्शा चलाने वाले, श्रमिक, कूड़ा बिनने वाले
 | 
हल्द्वानी-आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को आज गुजरात में लॉन्च करेंगे। वही हल्द्वानी में आज सीडीओ विनीत कुमार इसका शुभारम्भ करेंगे। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले जैसे रेहड़ी, फेरी, रिक्शा चलाने वाले, श्रमिक, कूड़ा बिनने वाले ले सकते हैं। लाभार्थी अपने नजदीकी नागरिक सुविधा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। 60 वर्ष पूर्ण होने पर तीन हजार रुपए मासिक पेंशन का लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के तहत 18 से 20 वर्ष के व्यक्ति का पेंशन खाता खोला जाएगा, बशर्ते उनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से ज्यादा न हो। इनमें मजदूरों को हर महीने एक निश्चित राशि का प्रीमियम देना होगा। जितना प्रीमियम होगा, उतने रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- देहरादून- इन इलाको में नहीं सताएगी पानी की किल्लत, रक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा तोहफा

हल्द्वानी-आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ

10 करोड़ कामगारों को योजना से जोडऩे का लक्ष्य

राष्ट्रीय सैंपल सर्वे संगठन के आंकड़ों के अनुसार देश में 40 करोड़ से ज्यादा मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इनमें से आधे से भी ज्यादा मजदूर कृषि क्षेत्र में काम करते हैं। करीब पांच करोड़ लोग भवन निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सेवा क्षेत्र में भी करीब 15 करोड़ लोगों को दैनिक रोजगार मिला हुआ है।

योजना का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुके है। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई है। प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा देना है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस योजना के जरिए 10 करोड़ कामगार जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी-मिस और मिस्टर यूके बने आकांक्षा और आकिब, ग्रान्ड फिनाले जूरी भावेश की बातों ने मोहा दर्शकों का मन

इस योजना की खास बातें

1-श्रम मंत्रालय के मुताबिक 40 साल तक के कामगार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
2-60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति को तीन हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी।
3-योजना में हर महीने 15 हजार रुपए कमाने वाले अंसगठित क्षेत्र के कामगार शामिल होंगे।
4-पात्रता की शर्त है। अगर कोई 18 साल की उम्र में इससे जुड़ता है तो उसे हर महीने सिर्फ 55 रुपए जमा करते हैं।
5- वहीं 40 साल के व्यक्ति को हर महीने 200 रुपए की रकम जमा करनी होगी।
6-29 साल की उम्र वाले को इस योजना से जुडऩे के लिए 100 रुपए प्रति महिना जमा करवाने होंगे।
7-आपको 60 साल की उम्र तक ये रकम देनी है।
8-इसके लिए 18 साल से कम की उम्र नहीं होनी चाहिए।
9-आप जितनी रकम जमा करेंगे उतनी ही रकम सरकार भी आपके नाम से जमा करेगी।
10-जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा उसके पास आधार कार्ड और बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।
11-इसका रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है।
12-अगर आपने रजिसट्रेशन करवा लिया है तो यही आपका आवेदन होगा।
13-आप इस योजना की जानकारी 1800 2676 888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं। य
14-अगर किसी की पेंशन शुरू हो गई है और उसके बाद उसका निधन होता है तो उसके पति या पत्नी का पेंशन की 50 फीसदी रकम मिलेगी।