हल्द्वानी- पर्यटकों के लिए इस बस के अंदर होगा आराम दायक सफर, निगम शुरू करने जारहा ये नई सेवा

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा का देहरादून से मसूरी सफल ट्रायल के बाद बस को हल्द्वानी से नैनीताल यात्रियों के लिए दौड़ाया जाएगा। जिसके लिए बस को देहारादून से हल्द्वानी आज लाया जा चुका है।हल्द्वानी पहुंची इलैक्ट्रिक बस को फिलहाल ट्रायल के लिए चलाया जाएगा। आरटीओ
 | 
हल्द्वानी- पर्यटकों के लिए इस बस के अंदर होगा आराम दायक सफर, निगम शुरू करने जारहा ये नई सेवा

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा का देहरादून से मसूरी सफल ट्रायल के बाद बस को हल्द्वानी से नैनीताल यात्रियों के लिए दौड़ाया जाएगा। जिसके लिए बस को देहारादून से हल्द्वानी आज लाया जा चुका है।हल्द्वानी पहुंची इलैक्ट्रिक बस को फिलहाल ट्रायल के लिए चलाया जाएगा।

हल्द्वानी- पर्यटकों के लिए इस बस के अंदर होगा आराम दायक सफर, निगम शुरू करने जारहा ये नई सेवा

आरटीओ दिखाएंगे हरी झंडी

देहरादून से मसूरी सफल ट्रायल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी से नैनीताल के मध्य यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए आज देहरादून से इलेक्ट्रिक बस यहां पहुंची। बैटरी से चलने वाली यह बस काठगोदाम मंडलीय महाप्रबंधक तकनीकी के कार्यालय में पहुंच चुकी है। बस को फिलहाल ट्रायल के रूप में हल्द्वानी-नैनीताल के मध्य चलाया जाएगा। आरटीओ की हरी झंडी मिलने के बाद यह बस हल्द्वानी-नैनीताल के बीच चलाई जाएगी। आज जैसे ही यह बस काठगोदाम कार्यशाला में पहुंची, इसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। बस का ट्रायल कब किया जाएगा, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।