हल्द्वानी- फेसबुक के जरिये ऐसे ठगे जा रहे आपके करीबी, साइबर ठगों के इस नये तरीके से रहे सावधान

Haldwani Crime news, हल्द्वानी में साइबर ठगों ने ठगी करने का अब अनोखा तरीका खोज निकाला है। ठगों के इस नये तरीके का शिकार आप नहीं बल्कि आपके करीबी रिश्तेदार होने वाले है। नगर कोतवाली में इस तरह का मामला प्रकाश में आया है। यहां ठगों ने फेसबुक आईडी हैक कर ठगी को अंजाम दिया
 | 
हल्द्वानी- फेसबुक के जरिये ऐसे ठगे जा रहे आपके करीबी, साइबर ठगों के इस नये तरीके से रहे सावधान

Haldwani Crime news, हल्द्वानी में साइबर ठगों ने ठगी करने का अब अनोखा तरीका खोज निकाला है। ठगों के इस नये तरीके का शिकार आप नहीं बल्कि आपके करीबी रिश्तेदार होने वाले है। नगर कोतवाली में इस तरह का मामला प्रकाश में आया है। यहां ठगों ने फेसबुक आईडी हैक कर ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने अपनी जालसाजी का शिकार हैक की हुई आईडी में एड पीड़ित के रिश्तेदार को बनाया।

रिश्तेदार का फोन आने पर खुली ठगी की पोल

जानकारी मुताबिक मल्ला गोरखपुर निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से फेसबुक नहीं चला रहा है। शनिवार को गौलापार निवासी उसके रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उसने खाते में आठ हजार रुपये डाल दिए हैं। हालांकि उसने यह भी पूछा कि आखिर आठ हजार रुपये मांगने की जरूरत क्यों पड़ गई। रिश्तेदार की बात सुनते ही महिपाल आश्चर्य चकित हो गया क्योंकि उन्होंने किसी से पैसा नहीं मांगा था।

हल्द्वानी- फेसबुक के जरिये ऐसे ठगे जा रहे आपके करीबी, साइबर ठगों के इस नये तरीके से रहे सावधान

छानबीन करने पर पता चला कि महिपाल के फेसबुक आईडी को हैक कर कोई जालसाज उसका इस्तेमाल कर रहा है। वह महिपाल के करीबियों से 40 से 50 हजार रुपये की मांग रहा है। इस मामले में महिपाल ने कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।