हल्द्वानी- हल्द्वानी की इस मॉडल ने मचाया फैशन डिजाइनिंग में धमाल, मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आईआरडीटी ऑडिटोरियम में नौवां यूथ आईकॉन अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नौ राज्यों के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत और विशिष्ट अतिथि मंत्री सुबोध उनियाल रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि आज इस अभियान
 | 
हल्द्वानी- हल्द्वानी की इस मॉडल ने मचाया फैशन डिजाइनिंग में धमाल, मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आईआरडीटी ऑडिटोरियम में नौवां यूथ आईकॉन अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नौ राज्यों के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत और विशिष्ट अतिथि मंत्री सुबोध उनियाल रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि आज इस अभियान को नौ साल पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से चयनित नौ बेटियों को देवभूमि उत्तराखंड में सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी की बेटी तनिशा मानसेरा को सम्मानित किया गया। तनिशा ने अवार्ड जीतकर हल्द्वानी का नाम रोशन किया।

हल्द्वानी- हल्द्वानी की इस मॉडल ने मचाया फैशन डिजाइनिंग में धमाल, मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड

फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही तनिशा

हल्द्वानी की उभरती मॉडल और फैशन डिजाइनर तनिशा मानसेरा को नौ महिलाओं के साथ यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की बेटी है। उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य, रिपब्लिक-डे पर खादी इंडिया की झांकी के साथ प्रतिभाग करने और अन्य ऊंचाईयों को अल्प आयु में हासिल करने पर तनिशा मानसेरा को वित्त संसदीय मंत्री प्रकाश पन्त, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया । 19 साल की तनिशा इन दिनों फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही है । यूथ आइकॉन अवार्ड का ये नवां समारोह था। सम्मान पाने वालों के नाम एक उच्च स्तरीय ज्यूरी तय करती है ।

हल्द्वानी- हल्द्वानी की इस मॉडल ने मचाया फैशन डिजाइनिंग में धमाल, मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड

इन यूथों को भी मिला सम्मान

तनिशा मानसेरा के साथ साथ फिल्म टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा (महाराणा प्रताप), न्यूज एंकर अमिश देवगन, रोहित सरदाना, बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग, खिलाड़ी तजमुल इस्लाम, गायिका विधि देशवाल, सारा बेन मकवाना, शिल्पा भट्ट, कवित्री गौरी मिश्रा, तनुजा जोशी, पत्रकार प्रदीप रावत, अविकल थपलियाल सम्मानित हुए । पर्यावरण के क्षेत्र में गुलमोहर गर्ल तनुजा जोशी को सम्मानित किया गया। हरियाणा की बेटी विधि देशवा को गायिकी की क्षेत्र में सम्मानित किया गया। गुजरात की लेडी बिल्डर से लेकर कश्मीर ही नहीं पूरी दुनिया में यंगेस्ट किक बॉक्सिंग चैंपियन को भी यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया गया। नशे के आदि हो चुके युवाओं को उनकी भटकी राह से उभारने के लिए ललित जोशी को सम्मानित किया गया।