हल्द्वानी- घर से खेलने निकला मासूम इस बात से था अंजान, हुआ कुछ ऐसा कि लाख कोशिश बाद भी नहीं बच सकी जान

हल्द्वानी के दमुवाढुंगा चौपाल चौराहा निवासी एक परिवार में उस समय मातम छा गया। जब घर का चिराग खेलते-खेलते दुनिया को अलविदा कह गया। दरअसल दमुवाढुंगा निवासी पंकज सक्सेना का नौ वर्षिय पुत्र रविवार को घर के बाहर खेलने गया था। खेलने के दौरान उसको जहरीले सांप ने पैर के अंगूठे में काट लिया। जिससे
 | 
हल्द्वानी- घर से खेलने निकला मासूम इस बात से था अंजान, हुआ कुछ ऐसा कि लाख कोशिश बाद भी नहीं बच सकी जान

हल्द्वानी के दमुवाढुंगा चौपाल चौराहा निवासी एक परिवार में उस समय मातम छा गया। जब घर का चिराग खेलते-खेलते दुनिया को अलविदा कह गया। दरअसल दमुवाढुंगा निवासी पंकज सक्सेना का नौ वर्षिय पुत्र रविवार को घर के बाहर खेलने गया था। खेलने के दौरान उसको जहरीले सांप ने पैर के अंगूठे में काट लिया। जिससे उसकी की मौत हो गई। वही प्रियांशु की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बहुत प्रयास के बाद भी नहीं बचा प्रियांशु

जानकारी मुताबिक सांप के काटने की जानकारी मिलते ही परिजन प्रियांशु को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां से उसे कही अन्य रैफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन मासूम को लेकर बिलासपुर लेकर गए। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

हल्द्वानी- घर से खेलने निकला मासूम इस बात से था अंजान, हुआ कुछ ऐसा कि लाख कोशिश बाद भी नहीं बच सकी जान

बताया गया कि प्रियांशु जहां रहता है वहां सांप ने बिल बना रखा था। इधर सांप के काटने के बाद आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा। वन कर्मियों की माने तो जिस सांप ने प्रियांशु को काटा व नागिन है। प्रियांशु दमुवाढुंगा के एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था।