हल्द्वानी- पीएसएन की इन होनार छात्रों ने शहर का नाम किया रोशन, जाने क्यों हो रही वाहवाही

PSN School News, द परसिस्टेंट स्टूडेंट्स नेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लामाचैड़ में आज विद्यालय की दो विद्यार्थियों का विजयी स्वागत तथा सम्मान किया गया। बता दें कि मौली मित्तल एवं मही मित्तल ने भारत विकास परिषद् (उत्तराखंड पूर्व) के द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रांतीय प्रश्न मंच २०१९ में कनिष्ठ वर्ग में भारत विकास परिषद्
 | 
हल्द्वानी- पीएसएन की इन होनार छात्रों ने शहर का नाम किया रोशन, जाने क्यों हो रही वाहवाही

PSN School News, द परसिस्टेंट स्टूडेंट्स नेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लामाचैड़ में आज विद्यालय की दो विद्यार्थियों का विजयी स्वागत तथा सम्मान किया गया। बता दें कि मौली मित्तल एवं मही मित्तल ने भारत विकास परिषद् (उत्तराखंड पूर्व) के द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रांतीय प्रश्न मंच २०१९ में कनिष्ठ वर्ग में भारत विकास परिषद् की हल्द्वानी शाखा का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें सेमी फाइनल चक्र को पार करते हुए दोनों ही प्रतिभागियों ने १५ टीमों को परास्त कर फाइनल चक्र में प्रवेश हासिल किया।

हल्द्वानी- पीएसएन की इन होनार छात्रों ने शहर का नाम किया रोशन, जाने क्यों हो रही वाहवाही

फाइनल राउंड में पहुंची ५ अन्य टीमों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए मौली मित्तल तथा मही मित्तल ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए हल्द्वानी शहर, भारत विकास परिषद् – हल्द्वानी शाखा, माता-पिता, गुरुजनो तथा अपने विद्यालय पी. ऐस. एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लामाचैड़ का नाम रोशन किया।

हल्द्वानी- पीएसएन की इन होनार छात्रों ने शहर का नाम किया रोशन, जाने क्यों हो रही वाहवाही

इसके विगत दोनों ही प्रतिभागियों ने भारत को जानो प्रश्न मंच के हल्द्वानी शहर के चक्र में कनिष्ठ वर्ग में ४२ अन्य विद्यालयों की टीमों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिस कारण उन्हें हल्द्वानी शाखा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था।

इस खास मौके पर विद्यालय प्रबंधन, गुरु जनों तथा सहपाठियों ने दोनों प्रतिभागियों का आज विद्यालय पहुंचने पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत तथा सम्मान किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।