हल्द्वानी- कुमाऊं भर के 623 अस्पतालों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही, इस कारण भेजा गया नोटिस

Haldwani City News, कूड़ा निस्तारण को लेकर लंबे समय बाद प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड का डंडा सरकारी और गैर सरकरी अस्पतालों पर चला है। हालहीं में बोर्ड द्वारा हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज का इंसिनेटर खराब पड़े होने के मामले में नोटिस जारी कर जुर्माने की संस्तुति कर दी है। इसके अलावा शहर के एक निजी
 | 
हल्द्वानी- कुमाऊं भर के 623 अस्पतालों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही, इस कारण भेजा गया नोटिस

Haldwani City News, कूड़ा निस्तारण को लेकर लंबे समय बाद प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड का डंडा सरकारी और गैर सरकरी अस्पतालों पर चला है। हालहीं में बोर्ड द्वारा हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज का इंसिनेटर खराब पड़े होने के मामले में नोटिस जारी कर जुर्माने की संस्तुति कर दी है। इसके अलावा शहर के एक निजी अस्पताल पर भी पचास हजार का जुर्माना पहले ठोका जा चुका है। लंबे समय बाद बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामले में लापरवाही बरतने पर प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड ने इस तरह की बड़ी कार्यवाही की है।

कुमाऊं के 623 अस्पतालों को नोटिस

जानकारी मुताबिक विभाग ने उधमसिंहनगर छोड़कर कुमाऊं के कुल 801 निजी व प्राईवेट अस्पतालों में से 630 को नोटिस जारी कर दिया है। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को भी इंसिनेटर खराब पड़े होने के मामले में नोटिस जारी कर जुर्माने की संस्तुति कर दी गई है। हालाकिं मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की माने तो खराब पड़े इंसिनेटर का काम शुरू कर दिया गया है।

हल्द्वानी- कुमाऊं भर के 623 अस्पतालों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही, इस कारण भेजा गया नोटिस

इंसिनेटर का कोई पार्ट उत्तरप्रदेश के लखनऊं से यहां आना है जिसके चलते कार्य में देरी हो रही है। उनके मुताबिक तकनीकी कारणों की वजह से उच्च क्षमता का इंसिनेटर खराब हुआ है। जिसमें मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी औऱ कैंसर इंस्टीट्यूट से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो रहा था।

अस्पतालों को कर रहे अलर्ट

पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी आर.के चतुर्वेदी के मुताबिक कुमाऊं के सरकारी और निजी कुल 801अस्पतालों में से 117 निजी और 54 सरकारी अस्पताल प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। बाकि बचे अस्पतालों की फाइले खंगाल कर नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक बार चेतवानी देने के बाद अगर कोई अस्पताल बायो मेडिकल

हल्द्वानी- कुमाऊं भर के 623 अस्पतालों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही, इस कारण भेजा गया नोटिस

वेस्ट निस्तारण में लापरवाही करते पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि 50 बेड तक के अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट की अनुमति पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय से मिल जाती है। लेकिन 50 से ऊपर बेड के अस्पतालों को मुख्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है। ऐसे में विभाग द्वारा सभी अस्पतालों को इस तरह की जानकारी से रुबरु भी कराया जा रहा है।