हल्द्वानी- नगर निगम के सुपरवाईजर को जरा सी चूक पड़ी भारी, बाल-बाल ऐसे बची जान

काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के समीप पैर फिसलने ने से एक युवक नहर में गिर गया, आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगो ने इस घटना की जानकारी कागोदाम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवह को रेसक्यू कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज़
 | 
हल्द्वानी- नगर निगम के सुपरवाईजर को जरा सी चूक पड़ी भारी, बाल-बाल ऐसे बची जान

काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के समीप पैर फिसलने ने से एक युवक नहर में गिर गया, आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगो ने इस घटना की जानकारी कागोदाम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवह को रेसक्यू कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज़ होने के कारण युवक को पानी से बाहर निकालने

हल्द्वानी- नगर निगम के सुपरवाईजर को जरा सी चूक पड़ी भारी, बाल-बाल ऐसे बची जान
युवक को बचाने वाले तैराक मनोज और थाना अध्यक्ष नंदन रावत

में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अपनी जान की परवाह करने बिना पानी में उतरे काठगोदाम पुलिस के तैराक मनोज बहुखंडी ने युवक को तेज बहते पानी से बाहर निकाला, बता दें कि मनोज काठगोदाम गौला बैराज में तैनात है। इससे पहले भी वे गौलाबैराज और अन्य जगह कई लोगों को रेसक्यू कर उनकी जान बचा चुके है।

नगर निगम में है सुपरवाईजर

काठगोदाम थाना अध्यक्ष नंदन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में बहने वाले युवक का नाम संजीव कुमार निवासी गांधीनगर हल्द्वानी है। वह नगर निगम में सुपर वाईजर है। कालटैक्स के पास इन दिनों नगर निगम का कोई कार्य चल रहा है, संजीव वही कार्य करने आया था। काम के बीच में कंदे हाथ धोने के लिए वह नहर के समीप गया, हाथ धोते दौरान उसका पैर फिसला और वह नियंत्रण खोकर नहर में जा गिरा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेसक्यू कर बाहर निकाला।