हल्द्वानी- स्वस्त्ययन स्कूल ने मनाया अर्थ डे, धरती को सुरक्षित रखने को ऐसे किया प्रेरित

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज स्वस्त्ययन में अर्थ डे मनाया गया। जिसमें कक्षा छह की छात्रा दिया गोस्वामी ने अर्थ डे क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी दी। इसके बाद कक्षा चार के बच्चों ने पेड़ों के महत्व पर एक यूक अभिनय प्रस्तुत किया। विद्याालय की प्रधानाचार्या मिली चौधरी मटियानी ने बच्चों को धरती को सुरक्षित
 | 
हल्द्वानी- स्वस्त्ययन स्कूल ने मनाया अर्थ डे, धरती को सुरक्षित रखने को ऐसे किया प्रेरित

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज स्वस्त्ययन में अर्थ डे मनाया गया। जिसमें कक्षा छह की छात्रा दिया गोस्वामी ने अर्थ डे क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी दी। इसके बाद कक्षा चार के बच्चों ने पेड़ों के महत्व पर एक यूक अभिनय प्रस्तुत किया। विद्याालय की प्रधानाचार्या मिली चौधरी मटियानी ने बच्चों को धरती को सुरक्षित रखने के लिये प्रेरित किया। विद्यालय की निदेंशक रंजनीकांता बिष्ट ने बच्चों को बताया कि धरती पर प्राकृतिक संसाधन सीमित है। अत: उनका दुरूपयोग नहीं होना चाहिये। हर बच्चें को ध्यान रखना है कि बिजली, पानी बर्बाद न हो और कूड़े का निस्तारण इस प्रकार किया जाये कि धरती प्रदूषित न हो। कक्षा चार के अमृतांश गुप्ता ने सभी बच्चों को अर्थ डे में प्रतिज्ञा करवायी। अन्त में सभी बच्चों को अर्थ डे से संबन्धित डोक्यमेंटरी दिखाई गई।

हल्द्वानी- स्वस्त्ययन स्कूल ने मनाया अर्थ डे, धरती को सुरक्षित रखने को ऐसे किया प्रेरित