हल्द्वानी-फिर बजा दि मास्टर्स स्कूल का डंका, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में चार छात्राओं ने ऐसे मारी बाजी

हल्द्वानी-हरफनमौला साहित्य संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन काव्य कविता प्रतियोगिता में दि मास्टर्स स्कूल पनियाली ने परचम लहराया। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से पितृ दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता बेहद सफल रही। पूरे देशभर से करीब 250 से अधिक रचनाएं प्राप्त हुईं। इनका जजमेंट करना बेहद कठिन था। प्रतियोगिता में लगभग 150 रचनाओं को
 | 
हल्द्वानी-फिर बजा दि मास्टर्स स्कूल का डंका, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में चार छात्राओं ने ऐसे मारी बाजी

हल्द्वानी-हरफनमौला साहित्य संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन काव्य कविता प्रतियोगिता में दि मास्टर्स स्कूल पनियाली ने परचम लहराया। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से पितृ दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता बेहद सफल रही। पूरे देशभर से करीब 250 से अधिक रचनाएं प्राप्त हुईं। इनका जजमेंट करना बेहद कठिन था। प्रतियोगिता में लगभग 150 रचनाओं को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसमें दि मास्टर्स स्कूल पनियाली के छात्रों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।

हल्द्वानी-फिर बजा दि मास्टर्स स्कूल का डंका, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में चार छात्राओं ने ऐसे मारी बाजी

मेरे पिता, मेरी परछाई ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता के विजेता दि मास्टर्स स्कूल के तानिया कन्याल, दिव्यांशी बिष्ट, अंजलि कनवाल, प्रियांशी जोशी को हरफनमौला साहित्यिक संस्था द्वारा विजयी घोषित किया गया। सभी विजेताओं को तीन दिन के भीतर उनके मोबाइल नम्बरों पर संस्था की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जायेंगे।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उत्साह वर्धन किया। प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल ने विजयी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में छात्रों के विजयी होने पर स्कूल में उत्साह का माहौल है।