हल्द्वानी-दि हेरिटेज स्कूल ने नशामुक्ति पर निकाली साइकिल रैली, ऐसे दिया जन-जन को संदेश

हल्द्वानी-आज सुबह दि हेरिटेज स्कूल ने युवाओं में बढ़ते नशा की प्रवृति के विरुद्ध तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली में बहुत अधिक संख्या में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस रैली में कई स्थानों पर रूक-रूककर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों
 | 
हल्द्वानी-दि हेरिटेज स्कूल ने नशामुक्ति पर निकाली साइकिल रैली, ऐसे दिया जन-जन को संदेश

हल्द्वानी-आज सुबह दि हेरिटेज स्कूल ने युवाओं में बढ़ते नशा की प्रवृति के विरुद्ध तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली में बहुत अधिक संख्या में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस रैली में कई स्थानों पर रूक-रूककर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को नशे द्वारा नुकसान का मंचन भी किया। बच्चे हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर नारे लगाते हुए अपना मिशन सफल करते हुए दिखे।

हल्द्वानी-दि हेरिटेज स्कूल ने नशामुक्ति पर निकाली साइकिल रैली, ऐसे दिया जन-जन को संदेश
इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस ने भी भरपूर सहयोग दिया तथा बच्चों को ऐसे सामाजिक कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

हल्द्वानी-दि हेरिटेज स्कूल ने नशामुक्ति पर निकाली साइकिल रैली, ऐसे दिया जन-जन को संदेश

रैली को प्रधानाचार्या तंद्रा दास ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल प्रांगण से विदा किया। इस आयोजन को सफल बनाने में राजेश खत्री, कविता जोशी, वंदना जोशी, दीपा, ज्योति, शुरूति, ममता, मनीषा, विमला ने भरपूर सहयोग दिया।