हल्द्वानी- बैंक गई युवती को मदद लेना पड़ गया भारी, पलभर में ऐसे गवाई मेहनत की कमाई

हल्द्वानी के नारीमन चौराहे पर स्थित बैंक में युवती रूपये जमा करने जा रही थी। इस दौरान एक चोर ने युवती को मदद का झासा दिया और युवती के 13 हजार रूपये लेकर भाग निकला। युवती काठगोदाम की रहने वाली है युवती ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा चोर की
 | 
हल्द्वानी- बैंक गई युवती को मदद लेना पड़ गया भारी, पलभर में ऐसे गवाई मेहनत की कमाई

हल्द्वानी के नारीमन चौराहे पर स्थित बैंक में युवती रूपये जमा करने जा रही थी। इस दौरान एक चोर ने युवती को मदद का झासा दिया और युवती के 13 हजार रूपये लेकर भाग निकला। युवती काठगोदाम की रहने वाली है युवती ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा चोर की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती ने मुंगफली बेचकर लगभग 25 हजार रूपये जोडे़ थे। और इन्हीं पैसों को युवती बैंक में जमा करने जा रही थी।

हल्द्वानी- बैंक गई युवती को मदद लेना पड़ गया भारी, पलभर में ऐसे गवाई मेहनत की कमाई

इस दौरान युवती को बैंक का फार्म भरना नही आता था जब युवती ने बैंक में खड़े युवक से मदद मांगी तो युवक ने बैंक का फाॅर्म भरने का नाटक किया। दरसल युवक की नजर युवती के रूपयों पर थी। जैसे ही युवती ने पर्स से 25 हजार रूपये निकाले तो युवक ने पैसे नीचे गिरा दिये और और 25 हजार में से 13 हजार रूपये लेकर युवक भाग गया। युवती ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा आरोपी को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान चैकी प्रभारी डीएस मेहता ने कहा बैंक की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की फोटो आई है। जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub