हल्द्वानी- यहां गैस चोरी कर कैंटर में हो रही थी सिलेंडरों की रिफलिंग, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: टीपीनगर चौकी पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की तीन ने रामपुर रोड से एक कैंटर में हो रही गैस रिफलिंग का भडाफोड़ कर दो गैस चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी मुताबिक रामपुर रोड पर क़्वालिटी टेंट हाउस के पास एक कैंटर में गैस रिफलिंग की सूचना पर खाद्य
 | 
हल्द्वानी- यहां गैस चोरी कर कैंटर में हो रही थी सिलेंडरों की रिफलिंग, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: टीपीनगर चौकी पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की तीन ने रामपुर रोड से एक कैंटर में हो रही गैस रिफलिंग का भडाफोड़ कर दो गैस चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी मुताबिक रामपुर रोड पर क़्वालिटी टेंट हाउस के पास एक कैंटर में गैस रिफलिंग की सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ छापामारी की गई। कैंटर में गैस रिफिलिंग करते हुए प्रमोद चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी पीलीकोठी हल्द्वानी और कन्हैया मुखिया पुत्र भूखन मुखिया निवासी शेख मंझरिया थाना मझौलिया बेतिया बिहार हाल अमरावती हल्द्वानी को गिरफ्तार किया।

हल्द्वानी- यहां गैस चोरी कर कैंटर में हो रही थी सिलेंडरों की रिफलिंग, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

रिफिलिंग यंत्र व 25 हजार बरामद

रिफिलिंग करने का यंत्र (बांसुरी) तथा बिक्री के 25000 भी बरामद हुए। चेकिंग पर गाड़ी में मौजूद 55 सिलेण्डर में से 11 सलेण्डरो में 2 से 3 किलो गैस कम पाई गई । पुलिस पूछताछ में प्रमोद चौहान ने बताया कि वह सुबह से 36 सिलेंडर बेच चुका है। वह गोदाम पीलीकोठी हल्द्वानी से 91 सिलेंडर भर कर बेचने लाया था।