हल्द्वानी- इस दंपती ने बताया “कपल चैलैंज” का असली मतलब, अब हो रही वाहवाही

सोशल मीडिया में इन दिनों कपल चैलेंज ट्रेंड कापी चर्चाओं में है। पिछले 3 से 4 दिनों में करीब 29 लाख लोगो द्वारा इस चैलेंज को जॉइन कर अपनी-अपनी कपल जोड़ी की फोटो फेसबुक में अपलोड की गई है। वहीं दूसरी तरफ इस चैलेंज को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के साथियों ने अनोखे अंदाज
 | 
हल्द्वानी- इस दंपती ने बताया “कपल चैलैंज” का असली मतलब, अब हो रही वाहवाही

सोशल मीडिया में इन दिनों कपल चैलेंज ट्रेंड कापी चर्चाओं में है। पिछले 3 से 4 दिनों में करीब 29 लाख लोगो द्वारा इस चैलेंज को जॉइन कर अपनी-अपनी कपल जोड़ी की फोटो फेसबुक में अपलोड की गई है। वहीं दूसरी तरफ इस चैलेंज को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के साथियों ने अनोखे अंदाज में पेश किया है। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) इसे रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए स्वीकार कर मानवता की मिशाल पेश की है।

हल्द्वानी- इस दंपती ने बताया “कपल चैलैंज” का असली मतलब, अब हो रही वाहवाही

कपल चैलेंज का असली मतलब किया स्थापित

हल्द्वानी में शुक्रवार को 2 मरीज के लिए हल्द्वानी में रक्त की जरूरत पड़ी। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष/संस्थापक दिनेश ल्वेशाली ने बताया कि ऐसी अमरजेंसी की खड़ी में समूह से जुड़े सदस्य विवेक ग्वासिकोटी एवं उनकी अर्धांगिनी अंजू ग्वासिकोटी ने जानकारी पाते ही तत्काल मुखानी स्थित ब्लड बैंक पहुँचकर त्वरित रक्तदान कर इस कपल चैलेंज का असली मतलब हम सब के बीच स्थापित किया है। ल्वेशाली ने बताया कि “ग्वासिकोटी दम्पति” नियमित रक्तदाता के तौर पर पहले भी रक्दान कर चुके हैं।