हल्द्वानी- दि मास्टर्स स्कूल के बच्चों एवं टीचर्स ने पॉलीथिन फ्री हल्द्वानी कैंपेन किया प्रारम्भ, खूब मिल रही है वाह वाही

The Masters School, 2 अक्टूबर को दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती मनाई गयी। दि मास्टर्स स्कूल में यह दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल के बच्चों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं “गो ग्रीन गो क्लीन”
 | 
हल्द्वानी- दि मास्टर्स स्कूल के बच्चों एवं टीचर्स ने पॉलीथिन फ्री हल्द्वानी कैंपेन किया प्रारम्भ, खूब मिल रही है वाह वाही

The Masters School, 2 अक्टूबर को दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती मनाई गयी। दि मास्टर्स स्कूल में यह दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल के बच्चों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं “गो ग्रीन गो क्लीन” संस्था के साथ मिलकर पॉलीथिन फ्री हल्द्वानी कैंपेन चलाया। जिसमे दि मास्टर्स स्कूल के बच्चों ने कुसुमखेड़ा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से उंचापुल तक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से सेंट्रल हॉस्पिटल तक सड़को व मैदानों में पड़े पॉलीथिन कूड़ा को हटाया व लोगो को जागरूक भी किया।

हल्द्वानी- दि मास्टर्स स्कूल के बच्चों एवं टीचर्स ने पॉलीथिन फ्री हल्द्वानी कैंपेन किया प्रारम्भ, खूब मिल रही है वाह वाही

शहर को पॉलीथिन फ्री बनाने का किया आग्रह

इस दौरान छात्रों ने शहरवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने तथा अधिकतर जुट बैग या कपडे के बेग का प्रयोग करें जाने और पर्यावरण को बचाने का संदेश फैलाया। पॉलीथिन के नुकसान क्या क्या होते है ये भी बच्चों ने और भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने गो ग्रीन गो क्लीन के कर्मचारियों के साथ मिलकर कॉलनियों के लोगो को समझाया।

हल्द्वानी- दि मास्टर्स स्कूल के बच्चों एवं टीचर्स ने पॉलीथिन फ्री हल्द्वानी कैंपेन किया प्रारम्भ, खूब मिल रही है वाह वाही

साथ ही हल्द्वानी को पॉलीथिन फ्री बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट ने भारतीय स्टेट बैंक कुसुमखेड़ा से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस अवसर पर दि मास्टर्स स्कूल के प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल और अध्यापक योगेंद्र जोशी,हर्षिता बोरा,नीता जोशी, हिमा, नीरा देऊपा आदि उपस्थित थे।