हल्द्वानी- थालसेवा और रोटी बैंक जरुरतमंदो का ऐसे बन रहे सहारा, कर रहे ये नेक काम

हल्द्वानी में थालसेवा और रोटी बैंक ने प्रशासन के साथ बैठक कर ये योजना बनाई है कि कोरोना संकट में हल्द्वानी शहर कोई भूखा नही रहेगा। इस अभियान के तहत टीम थालसेवा और रोटी बैंक के 40 सदस्यों की टीम को खाना बनाने, खाना पैक करने और भोजन वितरण में लगवाया गया है। 2000 भोजन
 | 
हल्द्वानी- थालसेवा और रोटी बैंक जरुरतमंदो का ऐसे बन रहे सहारा, कर रहे ये नेक काम

हल्द्वानी में थालसेवा और रोटी बैंक ने प्रशासन के साथ बैठक कर ये योजना बनाई है कि कोरोना संकट में हल्द्वानी शहर कोई भूखा नही रहेगा। इस अभियान के तहत टीम थालसेवा और रोटी बैंक के 40 सदस्यों की टीम को खाना बनाने, खाना पैक करने और भोजन वितरण में लगवाया गया है।

हल्द्वानी- थालसेवा और रोटी बैंक जरुरतमंदो का ऐसे बन रहे सहारा, कर रहे ये नेक काम

2000 भोजन पैकेट रोज होंगे तैयार

दोनो टीमों द्वारा आज पहले दिन 500 लोगो के लिए भोजन तैयार करके वितरित किया गया। थालसेवा में कल से आवश्यकता अनुसार भोजन वितरण होगा, थाल सेवा टीम ने नगर मजिस्ट्रेट एसएसपी के साथ बैठक में 2000 भोजन पैकेट रोज तैयार करने की क्षमता के लिए आश्वस्त किया है। थालसेवा ने कच्चा राशन के कीटस भी तैयार करवाये है जोकि कल से जरूररतमन्दों को वितरित करवाये जाएंगे।