हल्द्वानी- टीम थाल सेवा ने बिजली विभाग के घायल लाईन मैन को दिये एक लाख, इस अस्पताल में जारी है इलाज

बिजली के पोल से करंट लगने से गिर कर घायल होने वाले लाइन मैन सलीम अंसारी की मदद करने आज टीम थालसेवा अस्पताल पहुंची। अस्थायी लाइन मैन रहे सलीम का इलाज कृष्ना नर्सिंग होम में डॉ. जे.एस खुराना की देख रेख में चल रहा है, जोकि अभी करीब 7 माह तक और चलना है। डॉ
 | 
हल्द्वानी- टीम थाल सेवा ने बिजली विभाग के घायल लाईन मैन को दिये एक लाख, इस अस्पताल में जारी है इलाज

बिजली के पोल से करंट लगने से गिर कर घायल होने वाले लाइन मैन सलीम अंसारी की मदद करने आज टीम थालसेवा अस्पताल पहुंची। अस्थायी लाइन मैन रहे सलीम का इलाज कृष्ना नर्सिंग होम में डॉ. जे.एस खुराना की देख रेख में चल रहा है, जोकि अभी करीब 7 माह तक और चलना है। डॉ खुराना के मुताबिक सलीम अंसारी के चार बड़े ऑपरेशन और होने है और इनका एक हाथ अलग होगया है, जबकि एक को सक्रिय रखने की कोशिश डॉक्टर कर रहे है।

हल्द्वानी- टीम थाल सेवा ने बिजली विभाग के घायल लाईन मैन को दिये एक लाख, इस अस्पताल में जारी है इलाज

तीन बेटियों के पिता है सलीम

सलीम की बिजली विभाग के अधिकारियो ने भी मदद की है। टीम थालसेवा ने आज सहयोग के रुप में एक लाख रु का चेक सलीम के परिवार को सौंपा है। थालसेवा के उमंग वासुदेवा ने बताया कि सलीम को आगे भी मदद चाहिए होगी तो टीम थाल सेवा हर जरूरत को पूरा करेंगे। बता दें कि सलीम की तीन बेटियां है, जिन्होंने अपने पिता के इलाज के लिए सामाजिक संघटनों से भी सहयोग की गुजारिश की। टीम थाल सेवा के गौरव दुग्गल, संजय ढींगरा, अनुजा साहनी,अनुज माहेश्वरी,बलजीत बंटी,प्रीति बाजपेयी, संजय जैन, विशाल साहनी आदि ने सहयोग किया।