हल्द्वानी-सुशीला तिवारी में शुरू ओपीडी, देखिये ओपीडी की टाइमिंग

हल्द्वानी-आज सुशीला तिवारी अस्पताल में नौ महीने बाद ओपीडी खुलने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। अस्पताल की ओपीडी खुलते ही आज दूर-दूर से मरीज डाक्टरों से परामर्श लेने पहुंचे। हालांकि ओपीडी खुलने का पहला दिन होने से मरीजों की संख्या सीमित रही। मास्क पहनने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही मरीजों
 | 
हल्द्वानी-सुशीला तिवारी में शुरू ओपीडी, देखिये ओपीडी की टाइमिंग

हल्द्वानी-आज सुशीला तिवारी अस्पताल में नौ महीने बाद ओपीडी खुलने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। अस्पताल की ओपीडी खुलते ही आज दूर-दूर से मरीज डाक्टरों से परामर्श लेने पहुंचे। हालांकि ओपीडी खुलने का पहला दिन होने से मरीजों की संख्या सीमित रही। मास्क पहनने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही मरीजों को ओपीडी कक्ष में भेजा गया।

देहरादून- 2030 तक सतत विकास का लक्ष्य, सीएम ने किया डैश बोर्ड का विमोचन
सुशीला तिवारी में 12 विभागों की ओपीडी शुरू होने से डाक्टर भी समय पर ओपीडी में बैठ गए थे। सुबह नौ बजे से दोपहर 11.30 बजे तक ओपीडी के पर्चे बने। सर्जरी व मेडिसन विभाग में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से देर तक मरीजों को देखा गया। शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा था। पांच रुपये की पर्ची में इलाज मिलने पर गरीब मरीजों ने राहत की सांस ली।