हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट, विरोध में उतरे एंबुलेंस चालक जानिये क्या पूरा मामला

हल्द्वानी- आज सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर जेल पुलिस के बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले में एंबुलेंस चालक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एंबुलेंस संचालकों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। साथ ही मेडिकल चौकी प्रभारी ने एंबुलेंस चालकों के
 | 
हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट, विरोध में उतरे एंबुलेंस चालक जानिये क्या पूरा मामला

हल्द्वानी- आज सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर जेल पुलिस के बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले में एंबुलेंस चालक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एंबुलेंस संचालकों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। साथ ही मेडिकल चौकी प्रभारी ने एंबुलेंस चालकों के पास जाकर उनसे गाली-गलौज की और परिणाम देखने की धमकी है। जिसके बाद हल्द्वानी उप कारागार में तैनात बंदी रक्षक मनोज ठठोला ने पुलिस को तहरीर दी।

हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में बंदी रक्षक व एंबुलेंस चालक में मारपीट, विरोध में उतरे एंबुलेंस चालक जानिये क्या पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शांतिपुरी ऊधम सिंह नगर निवासी 56 वर्षीय चाचा दीवान सिंह ठठोला की मंगलवार को एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शव को शांतिपुरी ले जाने के लिए मनोज ने मोहम्मद रियाज नाम के व्यक्ति की एंबुलेंस 1500 रुपए में बुक की थी। इसके बाद मनोज ने शव को एंबुलेंस में रखकर चचेरे भाई चंदन के साथ भेज दिया।

उन्होंने शांतिपुरी पहुंचने के बाद एंबुलेंस चालक को रुपए भी दे दिए। मनोज का आरोप है रियाज ने बुधवार सुबह उसे फोन कर 500 और देने को कहा। जिस पर रियाज से बात करने के लिए मनोज एसटीएच पहुंचा। दोनों के बीच बातों-बातों में तीखी नोकझोंक हो गई। रियाज का कहना था कि उसने 2000 में एंबुलेंस बुक की थी। जबकि उसे 1500 रुपये ही मिले। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई।

सूचना पर मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह आरोपी रियाज के साथ उसके साथी चंदन को कोतवाली ले आए। कोतवाली में एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया एंबुलेंस चालक मोहम्मद रियाज के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। एंबुलेंस चालक चंदन कोरोना डयूटी पर था। जबकि रियाज भी रात में मरीज छोडक़र सुबह एसटीएच के बाहर अपने स्टैंड पर ही था। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद का कहना है कि घटना की पूरी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। चालकों के साथ मारपीट करने का वह विरोध करते हैं।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- लॉकडाउन में अब ये हरकत करता पकड़ा गया बनभूलपुरा का शख्स, पुलिस को ऐसे कर रहा था गुमराह

हल्द्वानी- लॉकडाउन में कांग्रेसियों का सामने आया ये कैसा चेहरा, बेजुबान जानवार भी ऐसे बन गए खास