हल्द्वानी-सूरज हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

हल्द्वानी-आईटीबीपी की भर्ती में आये सूरज की हत्या के बाद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में उबाल है। जहां देर शाम लोगों ने हल्दूचौड़ में आईटीबीपी और पुलिस का जमकर विरोध किया वही आज नानकमत्ता में ग्रामीणों ने सितारगंज-खटीमा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इस
 | 
हल्द्वानी-सूरज हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

हल्द्वानी-आईटीबीपी की भर्ती में आये सूरज की हत्या के बाद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में उबाल है। जहां देर शाम लोगों ने हल्दूचौड़ में आईटीबीपी और पुलिस का जमकर विरोध किया वही आज नानकमत्ता में ग्रामीणों ने सितारगंज-खटीमा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

हल्द्वानी-सूरज हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

इस हत्याकांड को लेकर नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। 15 दिनों के अंदर जांच की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

3 दिन बाद मिला शव

 

दें कि आइटीबीपी परिसर हल्दूचौड़ में अर्धसैनिक बल एसएससी के जीडी कांस्टेबल की भर्ती चल रही है।

हल्द्वानी-सूरज हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

16 अगस्त को ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता निवासी ओमप्रकाश सक्सेना का 24 वर्षीय पुत्र सूरज सक्सेना भी भर्ती में शामिल होने के लिए यहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि दौड़ क्वालिफाई करने के बाद मिलने वाले टोकन नंबर को लेकर सूरज का भर्ती प्रक्रिया में शामिल आइटीबीपी के कुछ जवानों से विवाद हो गया। आइटीबीपी के जवानों ने सूरज की जमकर पिटाई लगा दी। जिसके बाद वह परिसर से भाग गया था।