हल्द्वानी-आज शाम सुर सम्राट गोपाल बाबू को याद करेंगी मुंबई, उत्तराखंडी संगीत से गूंजेंगी बॉलीवुड नगरी

Haldwani News- उत्तराखंडी संगीत का नाम आते ही सबसे पहले सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का नाम जहन में आता है। उन्होंने उत्तराखंड के संगीत जगत को एक नई पहचान दी। उनके गीतों के आज के युवा गायक रिमिक्स के तौर पर गा रहे है। गोपाल बाबू के गीतों का क्रेज आज भी
 | 
हल्द्वानी-आज शाम सुर सम्राट गोपाल बाबू को याद करेंगी मुंबई, उत्तराखंडी संगीत से गूंजेंगी बॉलीवुड नगरी

Haldwani News- उत्तराखंडी संगीत का नाम आते ही सबसे पहले सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का नाम जहन में आता है। उन्होंने उत्तराखंड के संगीत जगत को एक नई पहचान दी। उनके गीतों के आज के युवा गायक रिमिक्स के तौर पर गा रहे है। गोपाल बाबू के गीतों का क्रेज आज भी उनता है जितना 70-80 के दशक में होता था। उनकी याद में हर साल मुंबई के लोग उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर याद करते है। हर साल की तरह इस बार भी उत्तरांचल मित्र मंडल, भायंदर पर्वतीय झनकार मुंबई द्वारा एक भव्य आयोजन किया जा रहा है।

हल्द्वानी-आज शाम सुर सम्राट गोपाल बाबू को याद करेंगी मुंबई, उत्तराखंडी संगीत से गूंजेंगी बॉलीवुड नगरी

23वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों की धूम

आज मुंबई में सुर सम्राट स्व. गोपालबाबू गोस्वामी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। आज शाम 6 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। अभी तक पर्वतीय झनकार टीम और उत्तरांचल मित्र मंडल द्वारा यहां रामलीला आयोजित की जा रही थी। आज 11वें दिन सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू की 23वीं पुण्यतिथि मनाई जायेंगी। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए उनके पुत्र सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी, लोकगायक शिवदत्त पंत, लोकगायक देवकी नंदन कांडपाल, लोकगायिका रेशमा शाह, लोकगायिका दीपा पंत अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से चार चांद लगाने का काम संगीतकार रामेश्वर गौरोला करेंगे।

हल्द्वानी-आज शाम सुर सम्राट गोपाल बाबू को याद करेंगी मुंबई, उत्तराखंडी संगीत से गूंजेंगी बॉलीवुड नगरी

बेस्ट गायिका दीपा पंत और बेस्ट संगीतकार होंगे रामेश्वर

कार्यक्रम में बेस्ट गायिका का अवार्ड लोकगायिका दीपा पंत को दिया जायेगा जबकि बेस्ट संगीतकार का अवार्ड रामेश्वर गौरोला को दिया जायेगा। शाम को उनके सुपुत्र लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता के गीतों को दर्शकों तक पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही सुपरहिट हो चुका गोपुलि गीत से दर्शकों को थिरकाने का काम भी करेंगे। इस कार्यक्रम में आयोजित करने वाली टीम में हयात सिंह राजपूत, दीवान सिंह स्योंत्री, भैरवदत्त शर्मा, देवकी नंदन कांडपाल, आशा कांडपाल, शेखर उपाध्याय, कमल बेलाल, जसवंत सिंह, मोहनसिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह रावत, प्रताप सिंह कार्की, शंकर सिंह रावत शामिल है।