हल्द्वानी- अवैध धंधों में लिप्त है सुपर कन्स्ट्रक्शन एसोशिऐट्स, खनन विभाग ने ऐसी खोली पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल के नेतृत्व में उपनिदेशक खनन एवं राजस्व एवं खनन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम बधानी पट्टी सौड में मैसर्स सुपर कन्स्ट्रक्शन एसोशिऐट्स कालाढूंगी रोड पर मोबाइल स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पता चला किया के्रशर में बिना अनुमति के
 | 
हल्द्वानी- अवैध धंधों में लिप्त है सुपर कन्स्ट्रक्शन एसोशिऐट्स, खनन विभाग ने ऐसी खोली पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल के नेतृत्व में उपनिदेशक खनन एवं राजस्व एवं खनन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम बधानी पट्टी सौड में मैसर्स सुपर कन्स्ट्रक्शन एसोशिऐट्स कालाढूंगी रोड पर मोबाइल स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पता चला किया के्रशर में बिना अनुमति के कच्चा माल (आरबीएम) का उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा कोई भी रॉयल्टी जमा नहीं की गई थी। इसे देख अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई। वहीं खसरा नंबर 2642 में अवैध खनन कर 2604 घन मीटर आरबीएम निकाला गया है। वही पर उपखनिज एकत्रित किया गया था। इसे अलावा मौके पर एक जेसीबी संख्या यूके 04सीबी0452 मौजूद थी।

हल्द्वानी- अवैध धंधों में लिप्त है सुपर कन्स्ट्रक्शन एसोशिऐट्स, खनन विभाग ने ऐसी खोली पोल

मोबाइल स्टोन क्रेशर पर पड़ा छापा

अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत स्टोन क्रेशर, जेसीबी और तैयार माल को सीज कर लिया। इसके बाद इसे क्रेशर के प्रबंधक मनोज सिंह नेगी को सौंपा गया। इस दौरान 4051.30 घनमीटर उपखनिज के अवैध खनन भण्डारण पाये जाने पर उक्त की कीमत के रॉयल्टी का पांच गुना जुर्माना ठोंका गया। जुर्माने में 3565144 लाख और 200000 लाख अर्थदंड लगाया गया। बताया जा रहा है कि अवैध खनन का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। सूचना के बाद आज प्रशासन ने इस पर बड़ी कार्रवाई कर दी।