हल्द्वानी-छात्रों को ऐसे रोजगार से जोड़ रहा डेफोडिल्स, शिक्षण संस्थानों में बनाई एक नई पहचान

हल्द्वानी-डेफोडिल्स उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला इंस्टीट्यूट बना है। पढ़ाई का माहौल,...
 | 
हल्द्वानी-छात्रों को ऐसे रोजगार से जोड़ रहा डेफोडिल्स, शिक्षण संस्थानों में बनाई एक नई पहचान

हल्द्वानी-डेफोडिल्स उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला इंस्टीट्यूट बना है। पढ़ाई का माहौल, टेलैंटेंट शिक्षक और बेहतरीन प्लेसमेंट इस संस्थान को एक नई पहचान दिला रहा है। हाल में कई छात्रों का विदेशो में बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। डेफोडिल्स यह छात्र के सपने को साकार करने में समक्ष है। वर्ष 2017-18 में डेफोडिल्स ने 100 छात्रों को प्लेसमेंट देकर कामयाबी की एक नई मिसाल पेश की। संस्थान के डायरेक्टर एनएस हरडिय़ा ने बताया कि संस्थान में रिटेल, एविएशन, हॉस्पिटलेटी, टूरिज्म एंड मैंनेजमेंट जैसे रोजगारपरक कोर्सों के माध्यम से युवाओं का भविष्य संवारा जाता है। पिछले वर्ष से संस्थान ने 12वीं के बच्चों के लिए संस्थान के रोजगारपरक कोर्सों के लिए एडिमिशन भी खोल दिये है। जिसका फायदा 12वीं करने के बाद युवावर्ग उठा रहा है।

हल्द्वानी-छात्रों को ऐसे रोजगार से जोड़ रहा डेफोडिल्स, शिक्षण संस्थानों में बनाई एक नई पहचान

कई कंपनियां दे रही लाखों का पैकेज

संस्थान इंडिगो, एयरवेज, आईजीआई, एयरपोर्ट, लैंडमार्क, पुलमैन, रमाडा ग्रुप, आईसीसी, नाज गु्रप एंड रिसोर्ट, सरोवर ग्रुप, गैलेक्सी होटल, आटीसी ग्राउंड, एयरपोर्ट टी-3, द उमराव, लेमन ट्री, द गॉड और क्लाक्र्स ग्रुप जैसे बड़े कंपनियों और होटलों में छात्रों को प्लेसमेंट दे रहा है। इन कंपनियों में युवाओं को 4 लाख से 15 लाख तक पैकेज मिला है। इसके अलावा संस्थान में बेहतरीन कम्युनिकेशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ग्रूमिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो छात्रों को आगे बढऩे में काफी सहायता करते हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, मानसिक विकास और आधुनिक विकास के लिए समय-समय पर फैशन शो, रैम्प वॉक, टेलेंट हंट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।