हल्द्वानी-जिद्दी प्रेमिका के आगे झुके परिजन और पुलिस, देर रात नामकरण पार्टी में ऐसे कर दिया बखेड़ा

Haldwani News- जीतपुर नेगी क्षेत्र में बुधवार की शाम नामकरण पार्टी चल रही थी। खाने के बाद नामकरण पार्टी में शामिल लोगों ने जमकर डांस किया लेकिन डीजे बंद होने के बाद हंगामा शुरू हो गया। पहले तो लोग ये समझे की डीजे में डंास को लेकर आपस में लड़ाई हुई होगी। लेेकिन बाद में पता चला कि नामकरण में आयी युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी है और घर जाने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि देर रात ही उसके परिजनों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती से घर चलते की गुजारिश की लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही। देखते ही देखते युवती ने हंगामा दिया।

इसके बाद प्रेमी युवक के परिजनों ने टीपीनगर चौकी में घटना की पूरी जानकारी दी। मौके पर टीपीनगर चौकी के दो सिपाही पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने भी युवती के समझाया लेकिन युवती मानने तैयार नहीं हुई। देर रात ही पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को चौकी उठा लायी। यहां भी समझौता नहीं हो पाया। प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी रही। इस मामले में टीपी नगर चौकी इंचार्ज हरीश पुरी का कहना है कि युवती का समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि उनके बड़ी बेटी की शादी है। जिसके बाद उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी जायेंगी। तब जाकर युवती मानी।
