हल्द्वानी- राज्यस्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का हुआ समापन, इन छात्रों को मिला उत्तराखंड योगा राइजिंग स्टार अवार्ड

DPS Haldwani (State Yoga Championship), उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया व ऑल इंडिया योगा कल्चर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार रेनू अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेन्द्र शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पाण्डे, डीपीएस
 | 
हल्द्वानी- राज्यस्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का हुआ समापन, इन छात्रों को मिला उत्तराखंड योगा राइजिंग स्टार अवार्ड

DPS Haldwani (State Yoga Championship), उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन के बैनर तले एवं योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया व ऑल इंडिया योगा कल्चर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार रेनू अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेन्द्र शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पाण्डे,

हल्द्वानी- राज्यस्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का हुआ समापन, इन छात्रों को मिला उत्तराखंड योगा राइजिंग स्टार अवार्ड

डीपीएस की प्रधानाचार्या रंजना शाही ,भूपेश दुम्का ,एसोशिएशन के महासचिव योगाचार्य हेमन्त जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी ने कहा कि हमारे युवा योग को अपनाकर शरीर के साथ ही अपना भविष्य भी संवार रहे हैं। योग तन-मन और आत्मा की शुद्धि करता है।

विभिन्न जिलों के 250 बच्चों ने किया प्रतिभाग

बता दें कि योग प्रतियोगिता में नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत,उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून आदि से आए 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के तीन वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग आर्टिस्टिक योग में डीपीएस हल्द्वानी प्रथम, सीनियर वर्ग में बीएलएम एकेडमी प्रथम ,सब जूनियर बालिका वर्ग में इम्पीरियम स्कूल प्रथम रहा। वही गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी सूर्य नमस्कार में बेस्ट परफॉर्मर रहा। योगा स्पोर्ट्स में नैनी वैली स्कूल बेस्ट परफॉर्मर रहा।

ये रहे गोल्ड विजेता

बालकों में आरव नयाल, हर्षवर्धन, चन्द्रवीर, साइम नसीम,करन सती,दीपांशु, निखिल राजपूत, प्रह्लाद कुशवाहा,ईशान्नग राज ,हर्ष गड़िया ने स्वर्ण पदक जबकि आयान भट्ट, शिवांश नायब,रौनित बिष्ट,यथार्थ शाह,आयुष ,चित्रांश ने रजत पदक तथा शिवम,विश्वजीत, आरुष, किसलय बिनवाल,लक्षित रैकवाल ने अपने अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया।

वही बालिकाओं में आल्या, वृत्तिका स्नेहा वर्षा धानिक, देविशी लखेड़ा ,अनुश्री एवं प्रियल ने स्वर्ण पदक जबकि वैष्णवी, श्रेया पौडीयाल, निकिता सोनकर,अमिशी अग्रवाल, सौम्या जोशी ,आराध्या चौबे,कंचन अधिकारी ने रजत पदक तथा इनायरा शर्मा ,आराध्या अग्रवाल, सुगन्ध नेगी ने अपने अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया।

इन बच्चों को मिला उत्तराखंड योगा राइजिंग स्टार अवार्ड

इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के देवीशी लखेड़ा, यथार्थ मेहता ,यजत मेहता तथा आरव नयाल को उत्तराखंड योगा राइजिंग स्टार अवार्ड प्रदान किया गया। निखिल राजपूत, मीनाक्षी शर्मा,प्रहलाद कुशवाहा, विजय शिकारी निर्णायक रहे। सफल संचालन में राष्ट्रीय योग प्रशिक्षिका नीता जोशी, निश्चल जोशी, किशोर भगत ,भानु बिष्ट ,रीता रौतेला आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर रंजीत सिंह,सोहन रावत,श्रीकांत आदि मौजूद थे।