हल्द्वानी-12वीं में सेंट लॉरेंस के छात्रों का दबदबा कायम, नमन त्रिपाठी ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर लहराया परचम

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-डहरिया स्थित सेंट लारेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के12वीं परीक्षाफल विगत वर्षो की भांंति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के परीक्षा परिणाम से शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल
 | 
हल्द्वानी-12वीं में सेंट लॉरेंस के छात्रों का दबदबा कायम, नमन त्रिपाठी ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर लहराया परचम

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-डहरिया स्थित सेंट लारेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के12वीं परीक्षाफल विगत वर्षो की भांंति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के परीक्षा परिणाम से शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। नमन त्रिपाठी 96.2 प्रतिशत, रवि भट्ट 93.6 प्रतिशत, सौरव बिष्ट 91.2 प्रतिशत, अजय मेहरा 96.0 प्रतिशत, तनुजा 92.6 प्रतिशत, भानु प्रताप 90.6 प्रतिशत, ललित तिवारी 94.8 प्रतिशत, आशीष हरनवाल, अनिषा नेगी 90.2 प्रतिशत, महिमा कनवाल 94.6 प्रतिशत, विनय मोहन काण्डपाल 92.4 प्रतिशत, दीपशिखा बगौरिया 94.2 प्रतिशत और अमन रेकवाल 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किये।

हल्द्वानी-12वीं में सेंट लॉरेंस के छात्रों का दबदबा कायम, नमन त्रिपाठी ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर लहराया परचम हल्द्वानी-12वीं में सेंट लॉरेंस के छात्रों का दबदबा कायम, नमन त्रिपाठी ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर लहराया परचम

हल्द्वानी-12वीं में सेंट लॉरेंस के छात्रों का दबदबा कायम, नमन त्रिपाठी ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर लहराया परचम

मन त्रिपाठी 96.2 प्रतिशत रहे टॉपर

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी, प्रबंधक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनिता जोशी तथा उप प्रधानाचार्य भुवनेश कर्नाटक तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विषयवार कई छात्रों ने बाजी मारी। अंग्रेजी में नमन त्रिपाठी 99 अंक हासिल कर इतिहास रच दिया। फिजिक्स में अजय मेहरा, अमन रेकवाल, महिमा कनवाल, नमन त्रीपाठी रवि भट्ट, ललित तिवारी, सौरव बिष्ट, विनय मोहन काण्डपाल को 95 अंक मिले, केमिस्ट्री में अजय मेहरा, गोरांक जोशी, महिमा कनवाल, नमन त्रिपाठी रवि भट्ट, तनुजा, विनय मोहन काण्डपाल को 95 अंक, गणित में नमन त्रिपाठी ने 100 अंक पाकर परचम लहराया। बायोलॉजी में अनीषा नेगी, दिपशिखा बगौरिया को 94 अंक,फिजिकल एजुकेशन में महिमा कनवाल, हिमाशु जोशी, दिपशिखा बगौरिया, भानु प्रताप ने 98 अंक हासिल किये।