हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाई श्रीगणेश चतुर्थी, रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम

हल्द्वानी- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन सभा में बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। बच्चों ने भगवान श्री गणेश से संबन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। इस मौके पर
 | 
हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाई श्रीगणेश चतुर्थी, रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम

हल्द्वानी- रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन सभा में बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। बच्चों ने भगवान श्री गणेश से संबन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। इस मौके पर गणपति की पूजा कर उन्हें लड्डू का भोग लगाया गया। गौरी-शंकर पुत्र भगवान श्री गणेश जी की पूजा-वंदना मंत्रोच्चारण द्वारा की गई। बच्चों ने गणेश जी आरती गाकर इस माहौल को और भक्तिपूर्ण बना दिया।

हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाई श्रीगणेश चतुर्थी, रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम

प्रधानाचार्या रंजना शाही ने श्रीगणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता तथा परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत कराना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तकनीक तथा प्रौद्यौगिकी के युग में भी अपनी परंपरा को जीवित रखना हमारा परम धर्म है।

हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाई श्रीगणेश चतुर्थी, रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम

सभी ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ सभी विघ्नों को दूर करने की कामना की। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ प्रधानाचार्या रंजना शाही और उप प्रधानाचार्या रश्मि आनंद समेत सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया।