हल्द्वानी-साउथ एशियन गेम्स में देवभूमि का दबदबा, अब कुहू का कांस्य पदक पक्का

Haldwani News- इन दिनों साउथ एशियन गेम्स South Asian Games में उत्तराखंडियों का जलवा जारी है। पहले मध्य प्रदेश से खेल रही नैनीताल की लतिका ने ताइक्वाडो में गोल्ड मेडल जीतकर देवभूमि का नाम बढ़ाया। अब युवा शटलर कुहू गर्ग ने साउथ एशियन गेम्स में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर कांस्य पदक पक्का कर लिया
 | 
हल्द्वानी-साउथ एशियन गेम्स में देवभूमि का दबदबा, अब कुहू का कांस्य पदक पक्का

Haldwani News- इन दिनों साउथ एशियन गेम्स South Asian Games में उत्तराखंडियों का जलवा जारी है। पहले मध्य प्रदेश से खेल रही नैनीताल की लतिका ने ताइक्वाडो में गोल्ड मेडल जीतकर देवभूमि का नाम बढ़ाया। अब युवा शटलर कुहू गर्ग ने साउथ एशियन गेम्स में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। उनकी जीत से प्रदेशभर के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। कुहू गर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका की जोड़ी के साथ होगा।

हल्द्वानी-साउथ एशियन गेम्स में देवभूमि का दबदबा, अब कुहू का कांस्य पदक पक्का
गौरतलब है कि नेपाल के काठमांडू में एक से 10 दिसंबर तक South Asian Games साउथ एशियन गेम्स का आयोजन चल रहा है। जिसमें कई खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। आज शटलर कुहू गर्ग बैडमिंटन के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जोड़ीदार अनुष्का पारीख के साथ बांग्लादेश की बृष्टि खातून व रहना खातून की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19 व 21-10 से हराया। इसस पहले कुहू ने प्री क्वार्टर फाइनल में भूटान की जोड़ी को हराया था।