हल्द्वानी- प्रदेश में तस्करों के हौसले बुलंद, अब इंटरनेशनल चिड़ियाघर से उड़ाई लाखों की लकड़ी

नैनीताल जिले के गौलापार स्थित चिड़ियाघर में तस्करों ने एक बार फिर धावा बोल दिया है। इतना ही नहीं तस्करों ने खैर के 40 पेड़ों पर आरी चलाने के बाद उन्हें ठिकाने भी लगा दिया। इधर घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ फारेस्ट एक्ट
 | 
हल्द्वानी- प्रदेश में तस्करों के हौसले बुलंद, अब इंटरनेशनल चिड़ियाघर से उड़ाई लाखों की लकड़ी

नैनीताल जिले के गौलापार स्थित चिड़ियाघर में तस्करों ने एक बार फिर धावा बोल दिया है। इतना ही नहीं तस्करों ने खैर के 40 पेड़ों पर आरी चलाने के बाद उन्हें ठिकाने भी लगा दिया। इधर घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएफओ तराई पूर्वी संदीप कुमार ने दो रेंजों की टीम को भी तस्करों की झानबीन में लगा दिया है।

80 प्रतिशत पूरा हुआ बाउंड्री का काम

बता दें कि ये पेड़ उसी भूमि से कांटे गए है जिसको सरकार ने इंटरनेशनल चिड़ियाघर बनाने के लिए चुना है। चिड़ियाघर का बाउंड्री वाल का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। हालांकि अभी तक जमीन विधिवत तौर पर जू के नाम ट्रांसफर नहीं होने से सुरक्षा की जिम्मेदारी तराई पूर्वी वन विभाग की गौला रेंज पर है।