हल्द्वानी-ये तस्कर ऐेसे करता था कछुओं की तस्करी, एसओजी टीम ने छापा मारकर 25 कछुवे किये बरामद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज वन विभाग की एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। बताया जा रहा है कि टीम ने एक तस्कर से 25 जिन्दा कछुवे बरामद किये। बताया जा रहा है कि एक घर में टीम ने छापा मारकर इस मामले से पर्दा उठाया। जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम
 | 
हल्द्वानी-ये तस्कर ऐेसे करता था कछुओं की तस्करी, एसओजी टीम ने छापा मारकर 25 कछुवे किये बरामद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज वन विभाग की एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। बताया जा रहा है कि टीम ने एक तस्कर से 25 जिन्दा कछुवे बरामद किये। बताया जा रहा है कि एक घर में टीम ने छापा मारकर इस मामले से पर्दा उठाया। जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने दिनेशपुर स्थित एक घर पर छापा मार 25 जिंदा कछुओं को बरामद किया। तस्कर ने घर के बाथरूम में इन कछुवों को छिपा रखा था। बताया जा रहा है कि वहा खरीददारी को पहुंचे कुछ लोग मौके से फरार हो गए।

हल्द्वानी-ये तस्कर ऐेसे करता था कछुओं की तस्करी, एसओजी टीम ने छापा मारकर 25 कछुवे किये बरामद

दिनेशपुर में हो रही थी तस्करी

जानकारी देते हुए एसओजी इंचार्ज रूप नारायण गौतम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिनेशपुर में कछुवे की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही एसओजी टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद प्लालिंग के तहत उनकी टीम ने राजू मंडल उर्फ दुखी पुत्र लखीमण्डल के घर दबिश दी। इस दौरान अचानक हुई छापेमारी में वहां बाथरूम के अंदर रखे टब में 25 कछुवे मिले। और तस्कर राजू को पकड़ लिया। पूछताछ में राजू ने बताया कि वह रामपुर से कछुवे लेकर आया था। लेकिन वन प्रभाग को उसकी बातों पर संदेह है। वही लोगों की माने तो गूलरभोज व नानकमत्ता से कछुवे लाये गए हैं। फिलहाल तस्कर से अभी पूछताछ चल रही है।